Rajesh Khanna - हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन फिल्मों की लाइन लगा दी। 29 दिसंबर को उनकी 81वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी। ऐसे में हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की सुपरहिट फिल्म आराधना के कुछ अनकही तथ्यों का खुलासा करेंगे और फिल्म के बारे में विस्तार में बताया जाएगा। राजेश खन्ना जी इंडस्ट्री के वो अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने अपनी शानदार फिल्मों के जरिए कई दशकों तक फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में उनकी हिट फिल्म 'आराधना' के बारे में कुछ ऐसी अनकही बाते बताने जा रहे है जिसके बारे में आपको पता नहीं होगा।
साल 1969 में डायरेक्टर शक्ति समांथा के निर्देशन बनी राजेश खन्ना की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आराधना' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी लीड रोल में मौजूद रहीं। फिल्म की कहानी बेहद शानदार और रोचक रही,जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और फिल्म सुपरहिट रही। ये वो दौर था जब राजेश खन्ना ने बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली थी और बॉक्स ऑफिस पर 'आराधना' की सफलता ने राजेश खन्ना के स्टारडम को रातों-रात बढ़ा दिया।
यूं तो राजेश खन्ना की फिल्म 'आराधना' में एक से बढ़कर एक गाने मौजूद हैं। जिन्हें आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। लेकिन दिग्गज सिंगर रहे किशोर कुमार की आवाज में रूप तेरा मस्ताना गाना सिर्फ एक टेक में पूरा किया गया।
100 दिनों तक लगातार चले 'आराधना' के 4 शो
राजेश खन्ना की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ काफी लंबे समय तक सिनेमाघरों में चला। हिंदी के अलावा अन्य साउथ भाषाओं में आराधाना 100 दिनों तक सिनेमाघरों में 4 शो के साथ चली। ऐसा कारनामा करने वाली 'आराधना' हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म बनी। आराधना' को हिंदी के अलावा अन्य साउथ भाषाओं में रिलीज को लेकर सूबे के लोग नाराज आ रहे थे। लेकिन राजेश खन्ना की इस मूवी की अपार सफलता ने इन तमाम विरोध को अनदेखा कर दिया और हिंदी सिनेमा के लिए एक नई मिसाल कायम कर दी।