सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन उर्फ 'फकीर' का दिल्ली में दिल का दौरे से निधन| IANS
मनोरंजन

सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन- रिपोर्ट

मुंबई, सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon) उर्फ 'फकीर' का 22 अक्टूबर को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना दिल्ली में तब हुई जब वह अपने परिवार से मिलने आए थे। अचानक आई इस निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और पूरे इंडस्ट्री (Industry) को सदमे में डाल दिया है।

IANS

ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon) मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा (Olesya Nedobegova) के साथ रहते थे। वह संगीत के प्रति समर्पित कलाकार थे और एक दयालु व मिलनसार इंसान भी थे। जानवरों के प्रति उनका गहरा लगाव था।

ऋषभ ने अपने करियर में संगीत और अभिनय दोनों क्षेत्रों में खास मुकाम बनाया। वह एक बेहतरीन सिंगर और संगीतकार (Musician) थे। उनके कई गाने युवाओं में काफी लोकप्रिय हुए। उनका स्टेज नाम 'फकीर' था। उनके लोकप्रिय गानों में 'कोई बात है', 'अजनबी शहर', 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', और 'फकीर की जुबानी' शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रसना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया।

निधन की खबर के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ऋषभ टंडन की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की। एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी। वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए।

उनकी पत्नी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था। ऋषभ टंडन का निधन संगीत और फिल्म इंडस्ट्री (Industry) के लिए एक बड़ी क्षति है। उनका संगीत और अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।

[AK]

खून में अशुद्धि बनती है कई बीमारियों की वजह, रक्त शुद्धि के लिए करें इन चीजों का सेवन

AI के जनक जेफ्री हिन्टन (Geoffrey Hinton) ने की सुपरइंटेलिजेंट AI पर रोक लगाने की मांग

मनोज तिवारी का 'छठ तोहफा', रिलीज किया 'हां, हम बिहारी हैं जी' गाना

सर्दियों में शकरकंद क्यों है जरूरी? जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का जलवा भी बरकरार