रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जेनेलिया ने शेयर किया अपनी खुशहाल शादी का राज। IANS
मनोरंजन

रितेश-जेनेलिया की खुशहाल शादी का राज, अभिनेत्री ने पति के जन्मदिन पर खोला सबसे बड़ा सीक्रेट

मुंबई: बॉलीवुड पावर कपल जेनेलिया और रितेश देशमुख फैंस के पसंदीदा हैं। रितेश देशमुख बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Author : IANS

इस अवसर पर अभिनेत्री ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। जेनेलिया (Genelia) ने इंस्टाग्राम पर रितेश के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में एक दूसरे की मुस्कान और करीबी साफ झलक रही है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "प्यारे रितेश, जो हमें जानते हैं, वे अक्सर सवाल पूछते हैं कि इतने सालों बाद भी हम साथ में इतने खुश कैसे हैं। मुझे लगता है कि इसके पीछे की असली वजह सिर्फ रितेश आप हैं। आप प्यार और अपनेपन के प्रतीक हैं। आप हर पल मुझे हंसाते रहते हैं और जब मेरी आंखों में आंसू आते हैं, तो उन्हें पोंछ भी देते हैं।"

उन्होंने रितेश की तारीफ करते बताया कि अभिनेता के अंदर लोगों से गहरा जुड़ाव रखने की अनोखी काबिलियत है। उन्होंने लिखा, "आपके साथ रहने वाला हर व्यक्ति खुद को खास महसूस करता है। मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि आप मुझे एक ऐसे साथी के रूप में मिले, जिसका दिल इतना साफ है और सोचिए 24 घंटे, हर पल मैं आपके साथ रहती हूं। इस प्यारे रिश्ते के लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं।"

अभिनेत्री ने आखिरी में लिखा, "मैं आपको हर दिन, हर घड़ी, हर सेकंड सेलिब्रेट करूंगी क्योंकि आप मेरे लिए सबकुछ हो और उससे भी कहीं ज्यादा। हैप्पी बर्थडे मेरे दिल की धड़कन! मेरा दिल आपके पास है, इसे हमेशा संभाल कर रखना।"

इसी के साथ ही अभिनेता अजय देवगन ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर रितेश के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh)। इस साल 'रेड' तो डाल दी, अब अगले साल फिर से धमाल मचाएंगे।"

[AK]