सारा ने की 'केदारनाथ' की यादें ताजा  IANS
मनोरंजन

सारा ने की 'केदारनाथ' की यादें ताजा

सारा ने फिल्म में पहनी सलवार-कमीज को दोहराते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेत्री सारा आली खान ने 2018 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' में पहने कपड़ों को दोहराने का फैसला किया है। सारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, जहां उन्होंने फिल्म में पहनी सलवार-कमीज को दोहराते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी हैं।

छवि में, वह उन्हीं कपड़ों में एक तस्वीर पकड़े हुए दिखाई दे रही है, जो उन्होंने तब फिल्म में पहने थे, बैंगनी-नारंगी-लाल पोशाक।

उन्होंने कैप्शन के में लिखा, "मैंने केदारनाथ में पहने कपड़ों को दोहराने का फैसला किया है। कभी-कभी दोहराना फिर से जीने के सबसे करीब होता है।"

'केदारनाथ' का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। यह एक धनी हिंदू ब्राह्मण लड़की के बीच एक अंतर-धार्मिक प्रेम कहानी के बारे में बताता है, जिसका परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों में ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर के पास एक लॉज और दुकानों का मालिक है और एक मुस्लिम लड़का जो एक 'पिट्ठू' (कुली) है जो वहीं आसपास काम करता है।

जैसे-जैसे उनका रिश्ता बढ़ता है, इस जोड़ी को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें पारिवारिक अस्वीकृति और विपरीत पृष्ठभूमि शामिल हैं।

काम के मोर्चे पर, सारा अगली बार विक्रांत मैसी अभिनीत 'गैसलाइट' में दिखाई देंगी।

(आईएएनएस/HS)

पलक मुछाल: गायकी से गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी की फ़ीस देती सिंगर

29 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

एक्ट्रेस तान्या मानिकतला राजकुमार राव संग मिलकर खोलेंगी शिक्षा व्यवस्था की पोल, नए प्रोजेक्ट पर कर रहीं काम