‘टू मच विथ काजोल और ट्विंकल’ शो आजकल खूब चर्चा में है Instagram
मनोरंजन

शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ में शादी पर काजोल के विवादित बयान से सोशल मीडिया पर मची हलचल

‘टू मच विथ काजोल और ट्विंकल’ शो आजकल खूब चर्चा में है, और इसकी वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का बयान। हाल ही में इस शो में विक्की कौशल और कृति सेनन मेहमान बनकर आई थीं।

Shivani Singh

  • हाल ही में इस शो में विक्की कौशल और कृति सेनन मेहमान बनकर आई थीं।

  • काजोल ने शादी को लेकर सवाल किया, “क्या शादी की भी कोई एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए?”

  • इस एपिसोड के खत्म होने के बाद काजोल का सवाल और शो के बाकी लोगों के जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

क्या था काजोल का बयान ?

‘टू मच विथ काजोल और ट्विंकल’ शो (Two Much With Kajol And Twinkle) आजकल खूब चर्चा में है, और इसकी वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का बयान। हाल ही में इस शो में विक्की कौशल और कृति सेनन मेहमान बनकर आई थीं। इनके साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना ने कई दिलचस्प बातें कीं। इसी बातचीत के दौरान काजोल ने कह दिया कि शादी की भी एक्सपायरी डेट होनी चाहिए ताकि इसे रिन्यू किया जा सके।

इस बात को सुनकर विक्की, कृति और ट्विंकल रेड जोन में खड़े हो गए, लेकिन काजोल अपने विचार पर डटी रहीं। उनका कहना था कि हम हमेशा यह नहीं जान सकते कि हमारा लाइफ पार्टनर कैसा है। ऐसे में दुखी रहने से बेहतर है कि शादी को रिन्यू करने का विकल्प होना चाहिए।

काजोल ने कह दिया कि शादी की भी एक्सपायरी डेट होनी चाहिए ताकि इसे रिन्यू किया जा सके।

क्या है इस शो की ख़ासियत ?

‘टू मच विथ काजोल और ट्विंकल’ शो की खासियत यह है कि हर एपिसोड में बॉलीवुड के अलग-अलग सितारे मेहमान बनकर आते हैं। इससे शो में ग्लैमर तो बढ़ता ही है, साथ ही कभी-कभी विवाद भी सामने आ जाते हैं। इसका फॉर्मेट कुछ हद तक करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ जैसा लगता है, लेकिन ट्विंकल और काजोल की मस्ती और अंदाज़ इसे अलग बनाते हैं।

काजोल के सवाल पर क्या रहा विक्की और कृति का जवाब ?

हाल ही में शो का ‘This or That’ सेगमेंट काफी चर्चा में रहा। इसमें काजोल ने शादी को लेकर सवाल किया, “क्या शादी की भी कोई एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए?” सवाल जितना हल्का-फुल्का था, उतना ही मजेदार और चौंकाने वाला जवाब सामने आया। कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल ने तुरंत ‘नहीं’ कहा और रेड जोन में खड़े हो गए। लेकिन काजोल ने सभी की सोच को चुनौती देते हुए ग्रीन जोन में जाकर ‘हां’ में जवाब दिया।

इसके बाद ट्विंकल ने हँसते हुए कहा, “शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं कि एक्सपायरी डेट हो!”

काजोल ने खुलकर कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए। कौन तय कर सकता है कि आपने सही समय पर सही इंसान से शादी की है? अगर शादी को रिन्यू करने का ऑप्शन होगा, तो लोग सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे। और अगर एक्सपायरी डेट होगी, तो किसी को लंबे समय तक दुख झेलना नहीं पड़ेगा।” काजोल ने ट्विंकल से भी आग्रह किया कि वह ग्रीन जोन में आकर इस विचार का समर्थन करें।

कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल ने तुरंत ‘नहीं’ कहा और रेड जोन में खड़े हो गए।

इस एपिसोड के खत्म होने के बाद काजोल का सवाल और शो के बाकी लोगों के जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। बहुतों को यह सोच नया और चौंकाने वाला लगी। वहीं, कृति सेनन ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर काजोल इस विकल्प से खुश हैं, तो उनके घर में चांदी है।

असल में यह पहला मौका नहीं है जब इस शो में किसी बहस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हो। पिछले एपिसोड में ट्विंकल, काजोल और करण जौहर ने इमोशनल और फिजिकल चीटिंग पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने फिजिकल चीटिंग को सही बताया, जिस पर जाहन्वी कपूर ने आपत्ति जताई थी। यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, और दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने ट्रोलिंग की, तो कुछ ने खुले तौर पर अपनी राय भी साझा की।

इस तरह के शो से साफ दिखता है कि यह सिर्फ मस्ती और मनोरंजन तक सीमित नहीं है। यह समाज और रिश्तों के बारे में अलग-अलग नजरिए पेश करता है। शो का मजेदार फॉर्मेट, सितारों के बोल्ड और कभी-कभी चौंकाने वाले जवाब दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य कारण हैं।

धर्मेंद्र की मौत की अफवाह से मचा हड़कंप: हेमा मालिनी बोलीं - 'यह माफ़ करने लायक नहीं !'

काजोल के बयान से सोशल मीडिया पर तहलका

इस एपिसोड के खत्म होने के बाद काजोल का सवाल और शो के बाकी लोगों के जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। बहुतों को यह सोच नया और चौंकाने वाला लगी। वहीं, कृति सेनन ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर काजोल इस विकल्प से खुश हैं, तो उनके घर में चांदी है।

असल में यह पहला मौका नहीं है जब इस शो में किसी बहस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हो। पिछले एपिसोड में ट्विंकल, काजोल और करण जौहर ने इमोशनल और फिजिकल चीटिंग पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने फिजिकल चीटिंग को सही बताया, जिस पर जाहन्वी कपूर ने आपत्ति जताई थी। यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, और दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने ट्रोलिंग की, तो कुछ ने खुले तौर पर अपनी राय भी साझा की।

इस तरह के शो से साफ दिखता है कि यह सिर्फ मस्ती और मनोरंजन तक सीमित नहीं है। यह समाज और रिश्तों के बारे में अलग-अलग नजरिए पेश करता है। शो का मजेदार फॉर्मेट, सितारों के बोल्ड और कभी-कभी चौंकाने वाले जवाब दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य कारण हैं।

[Rh]

Bihar Election Result LIVE: NDA ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

प्रशांत किशोर का सफर: राजनीति के नए आयाम से जन सुराज तक

बिहार में फिर NDA का परचम ! बीजेपी - JDU की जुगलबंदी ने बदला सियासी समीकरण, नीतीश की 10वीं सत्ता वापसी

क्यों कहा जाता है नीतीश कुमार को पलटूराम? बिहार चुनाव के समीकरण फिर उलट गए

बिहार में नेताओं के बेटा-बेटियों का दबदबा: किन सीटों पर है परिवारिक राजनीति का राज?