धर्मेंद्र की मौत की अफवाह से मचा हड़कंप: हेमा मालिनी बोलीं - 'यह माफ़ करने लायक नहीं !'

धर्मेंद्र (Dharmendra) की मौत की झूठी खबर ने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग को उजागर कर दिया। परिवार ने अफवाह (Rumors) फैलाने वालों पर कड़ी नाराज़गी (Anger) जताते हुए कहा कि बीमार बुजुर्ग के बारे में ऐसी खबरें अमानवीय हैं। अब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है।
तस्वीर में धर्मेंद्र काले रंग की कोट और नीले रंग की शर्ट पहने हुए हैं।
89 साल के धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था।(AI)
Published on
Updated on
4 min read

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक झूठी खबर फैल गई कि उनका निधन हो गया है। उसके बाद कुछ ही मिनटों में यह "फेक न्यूज़" वायरल हो गई। कई न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया पेजों ने बिना पुष्टि के धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें चला दीं। लेकिन सच्चाई यह है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ज़िंदा हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। इस अफवाह (Rumors) पर धर्मेंद्र के परिवार ने गुस्सा जताते हुए कहा कि किसी बुजुर्ग, बीमार इंसान के बारे में ऐसी गलत खबरें फैलाना "शर्मनाक और अमानवीय" है।

89 साल के धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही थी। लेकिन अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, और उनके परिवार ने बताया कि उनकी हालत में पहले से बहुत सुधार है। डॉक्टरों ने बताया कि उम्र से जुड़ी सामान्य परेशानियों के कारण उन्हें अस्पताल में कुछ दिन रखना पड़ा था । 12 नवंबर की सुबह 7:30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है, और अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा।

धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए गुस्से में लिखा की "जो हो रहा है, वो माफ करने लायक नहीं है ! एक जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है ? यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक है। कृपया परिवार की निजता और भावनाओं का सम्मान करें।" हेमा मालिनी ने लिखा कि ऐसी खबरें न सिर्फ परिवार को आहत करती हैं, बल्कि जनता के मन में भी अनावश्यक डर और भ्रम पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र अब पहले से बेहतर हैं और घर लौट चुके हैं, इसलिए सबको "सकारात्मक प्रार्थनाएं करनी चाहिए, न कि अफवाहें फैलानी चाहिए।"

धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर अपना बयान जारी किया है। उनका कहना है "पापा की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे रिकवर (Recovery) कर रहे हैं। कृपया झूठी खबरें फैलाना बंद करें, और हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए आपलोग दुआ करें। ईशा ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई झूठी खबरों ने हमारे परिवार को गहराई से दुखी किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि "फेक न्यूज़" फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

तस्वीर में धर्मेंद्र हल्के पीले रंग की शर्ट और हल्के हरे रंग का स्वेटर पहने हुए हैं और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक झूठी खबर फैल गई कि उनका निधन हो गया है। (AI)

हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब यह फर्जी खबर फैली, तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और गीतकार जावेद अख्तर जैसे कई नामी हस्तियों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट कर दी। इसके बाद जब सच्चाई सामने आई, तो इन पोस्टों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मीडिया और नेताओं की लापरवाही पर सवाल उठाए। एक यूज़र ने हेमा मालिनी की पोस्ट पर यह लिखा की "कल्पना कीजिए, उनका परिवार अस्पताल में परेशान है और बाहर झूठी मौत की खबरों का जवाब देना पड़ रहा है। यह बेहद शर्मनाक है।" दूसरे यूज़र ने लिखा की "गलत खबरें फैलाना पत्रकारिता नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।"

इस झूठी खबर पर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा गया "धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और धीरे-धीरे रिकवर (Recovery) कर रहे हैं। कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।" सनी देओल ने मीडिया पर नाराज़गी (Anger) जताते हुए फोटोग्राफर्स से कहा की "आपके घर में भी मां-बाप हैं... आपको शर्म नहीं आती ?" उनका यह बयान वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया।

आपको बता दें जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली तो यह सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनसे मिलने पहुंचे। जिसमें सलमान खान, अमीषा पटेल, और सनी देओल उन्हें देखने अस्पताल गए। अमीषा पटेल ने एक्स पर लिखा "धर्मेंद्र जी बहुत मजबूत इंसान हैं,वो जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर लौटेंगे।" यह खबर सुनने के बाद अभिनेता अभय देओल भी बॉबी देओल के घर पहुंचे, और इस कठिन समय में पुरे परिवार के सभी सदस्य एकजुट दिखाई दिए। धर्मेंद्र अब बहुत जल्द फिल्म ‘इक्कीस’ में नज़र आने वाले हैं, जो दिसंबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, और इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी समर भाटिया भी अहम किरदारों में नज़र आएंगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा की "यह वक्त हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल था। धरमजी की तबीयत हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। लेकिन अब वो घर पर हैं, और यह सबसे बड़ी राहत की बात है। उन्होंने कहा मैं कमजोर नहीं पड़ सकती क्योंकि मेरे ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि वो अपने घर पर अपने लोगों के बीच वापस आ गए हैं।" उन्होंने आगे कहा यह भी कहा की "बाकी सब ऊपरवाले के हाथ में है। आपलोग कृपया उनके लिए दुआ करें।"

इस तस्वीर में वे एक कमरे में बैठे मुस्कुरा रहे हैं और काले रंग की शर्ट पहने हुए हैं।
अब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है।(AI)

निष्कर्ष

धर्मेंद्र (Dharmendra) की मौत की झूठी खबर ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनल किस तरह बिना पुष्टि के संवेदनशील खबरें चला देते हैं, जिससे परिवार और फैंस दोनों की भावनाएं आहत होती हैं। हेमा मालिनी और ईशा देओल की नाराज़गी (Anger) बिल्कुल जायज़ है, क्योंकि यह सिर्फ एक अफवाह (Rumors) नहीं है, बल्कि एक भावनात्मक आघात था। अब जब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और उनकी सेहत बेहतर है, तो पूरा देश भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है, की "हमारे धर्मेंद्र को जल्दी पूरी तरह स्वस्थ करें और उनको फिर से स्क्रीन पर देखें !" [Rh/PS]

तस्वीर में धर्मेंद्र काले रंग की कोट और नीले रंग की शर्ट पहने हुए हैं।
मुंबई: धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com