'झूमे जो पठान' में अपने एब्स दिखाने में शाहरुख को शर्म आ रही थी (IANS) दीपिका पादुकोण
मनोरंजन

'झूमे जो पठान' में अपने एब्स दिखाने में शाहरुख को शर्म आ रही थी

बॉस्को ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह सुपरस्टार के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में शाहरुख अपने ऐब्स दिखा रहे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

'झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathan)' गाने को कोरियोग्राफ करने वाले कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस गाने में अपने ऐब्स दिखाने में काफी संकोच कर रहे थे। बॉस्को ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह सुपरस्टार के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में शाहरुख अपने एब्स दिखा रहे हैं।

इसमें कोरियोग्राफर ने लिखा है, "यह निस्संदेह मेरे इंस्टा पेज पर मौजूद सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक है। इस तस्वीर को पाने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं, मुझे पता है कि आप इसे क्लिक करने में बहुत शर्मा रहे थे और आप अपने एब्स दिखाने में भी बहुत शर्मा रहे थे। यह एक अनमोल पल है, मेरे जीवन भर के लिए।"

"इस तस्वीर के लिए हमारी चाल और पोज देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। तस्वीरों का पूरा श्रेय पूजा ददलानी को दिया जाता है। आशा है कि हम सभी अपने शानदार पठान का आनंद लेंगे। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आप ग्लैमर शाइनिंग और सुपर हॉट दिखने की मिसाल हैं। टीम को मेरी शुभकामनाएं।"

'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद 'पठान' में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर से नजर आ रही है। इन दोनों की जोड़ी हिंदी सिनेमा की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से सबसे हिट जोड़ी में से एक है।

'पठान' में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है।

यश राज फिल्म (Yash Raj films) के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

आईएएनएस/PT

'मिस गोल्फ़' का जाल: थाईलैंड में गुप्त कैमरे से भिक्षुओं की ब्लैकमेलिंग का सनसनीख़ेज़ खुलासा

ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शक्ति कपूर ने 'हीरो नंबर 1' के साथ मनाया 73वां जन्मदिन, बेटी श्रद्धा कपूर ने दिखाई झलक

नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर 'ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव', 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम

स्वतंत्रता से सत्ता तक: सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सियासी सफर बेमिसाल, राजनीति में बनाई खास पहचान