न्यूज़ग्राम हिंदी: एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी (Emergency)' का टीजर जारी किया गया है। साथ ही बताया गया कि यह फिल्म इसी साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए, कंगना ने कहा, 'इमरजेंसी' हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और काले अध्यायों में से एक है जिसे युवा भारत को जानना आवश्यक है। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और मैं अपने सुपर-टैलेंटेड एक्टर्स जैसे स्वर्गीय सतीश जी, अनुपम जी, श्रेयस, महिमा और मिलिंद को इस क्रिएटिव जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं भारत के इतिहास के इस असाधारण प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं। जयहिंद!
'इमरजेंसी' का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया हैं, स्क्रीनप्ले रितेश शाह (Ritesh Shah) की हैं और कहानी कंगना की हैं।
इसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की भूमिका में हैं। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक (Satish Kaushik), अनुपम खेर (Anupam Kher), श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
'Emergency', जो स्वतंत्र भारत के इतिहास के काले अध्याय पर आधारित है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 21 महीने की अवधि के लिए भारत में इमरजेंसी की स्थिति लागू की थी।
फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी और मध्यम रूप से सफल फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद उनका दूसरा निर्देशन हैं।
आईएएनएस/PT