फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का पहला लुक सामने आया (IANS) 

 

तनीषा संतोषी

मनोरंजन

फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का पहला लुक सामने आया

फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जबकि फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान (A.R. Rahman) का है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की बेटी तनीषा संतोषी (Tanisha Santoshi) अपने पिता की आने वाली फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse-Ek Yudh) से हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म से तनीषा संतोषी का पहला लुक बुधवार को जारी किया गया। तनीषा संतोषी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फिल्म से खुद की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नारंगी और पीले रंग की भारतीय ड्रेस में नजर आ रही हैं।

तनीषा संतोषी ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं इस पल का वस्तव में लंबे वक्त से इंतजार कर रही थी। फाइनली इस मुकाम पर पहुंच गई। मैं एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई अपनी तरह की अनूठी फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं। अपने किरदार का पहला लुक साझा करते हुए बहुत भावुक हूं। मुझे आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।"

फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जबकि फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान (A.R. Rahman) का है। फिल्म की कहानी असगर वजाहत ने लिखी है। 'गांधी गोडसे एक युद्ध' फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

आईएएनएस/RS

सोशल मीडिया 'रोस्टिंग' को तान्या मित्तल ने बताया अपनी ताकत, सलमान खान का जताया आभार

संसद के शीतकालीन सत्र 2025 के छठे दिन: लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा जारी

अकेलेपन से अर्जित संवेदना और समाज के प्रति अडिग प्रतिबद्धता; साहित्यकार रघुवीर सहाय के जीवन की कहानी

प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव: निष्काम सेवा और सर्वहिताय जीवन का उत्सव

फरहाना भट्ट ने 'बिग-बॉस-19' को बताया सबसे बड़ा जैकपॉट, कहा- लोग मुझे प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं