<div class="paragraphs"><p>Yeh Meri Family का नया सीजन अब नए कलेवर में आएगा(IANS)</p></div>

Yeh Meri Family का नया सीजन अब नए कलेवर में आएगा(IANS)

 
मनोरंजन

Yeh Meri Family का नया सीजन अब नए कलेवर में आएगा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: अपनी खास स्टोरीलाइन के सहारे दर्शकों को 1990 के दशक की याद दिलाने वाले ओटीटी शो 'ये मेरी फैमिली'(Yeh Meri Family) का सीजन 2 नए कलेवर में आएगा। नए सीजन में कुछ नए कैरेक्टर और नए चेहरे के साथ ही टॉपिक ऐसा होगा जिससे दर्शक अपने-आप को जोड़ सकें। सीजन 2 की कहानी जाड़े के मौसम की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि जाड़े के मौसम में 1990 के दशक के एक मिडिल-क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी में क्या होता है, हालांकि इस बार सिच्वेशन में ट्विस्ट काफी इंटरेंस्टिंग होंगे। शो में 1990 के दशक के उस समय को दिखाया गया है जब लोग घरों की दीवारों पर अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर की तस्वीर लगाते थे, जब किसी के कार खरीदने पर पड़ोसी जलते थे और सचिन की सेंचुरी पर पूरा देश जश्न मनाता था, और जब घर में लैंडलाइन फोन होना एक लग्जरी हुआ करती थी।



सीजन 2 के बारे में बात करते हुए टीवीएफ के अध्यक्ष विजय कोशी ने कहा, हमारा प्रयास एक मल्टी जेनरेशन वाला फैमिली ड्रामा दिखाना है जो 1990 के दशक की कहानी है। 90 के दशक का समय मासूमियत का युग था। सोशल मीडिया और दूसरे डिवाइस इजाद नहीं हुए थे। यह आपको बीते दिनों की याद दिलाता है। टीवीएफ के दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा 1990 की जेनरेशन का है। हम उस युग के साथ लोगों के भावनात्मक जुड़ाव को समझते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि 'ये मेरी फैमिली' का सीजन 2 उन सभी लोगों के भावनात्मक तार को छू जाएगा जो उस युग से गुजरे हैं और उन्हें बिल्कुल अलग अनुभव देगा।

सीजन 2 जल्द ही अमेजन मिनीटीवी पर रिलीज होगा।

--आईएएनएस/VS

चांदनी चौक के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?