फिल्म 'अर्जुन' के इस 3 मिनट के एक आईकॉनिक सीन को शूट करने में लगे थे पूरे 2 दिन।(Image: Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

फिल्म 'अर्जुन' के इस 3 मिनट के एक आईकॉनिक सीन को शूट करने में लगे थे पूरे 2 दिन

बॉलीवुड(Bollywood) के फेमस एक्टर सनी देओल(Sunny Deol) ने अब तक अपने पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर एक से एक बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं, इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें देखने का मन बार-बार करता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल(Sunny Deol) ने अब तक अपने पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर एक से एक बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं, इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें देखने का मन बार-बार करता है।

इनकी एक ऐसी ही सुपरहिट मूवी वर्ष 1985 में आई थी जिसका नाम था "अर्जुन(Arjun)"। रिलीज होने के साथ ही यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस मूवी में सनी देओल के साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थीं।

ऑडियंस की बात करें तो सनी के इस फिल्म अर्जुन को काफी पसंद किया गया था और साल 1985 में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले छठी फिल्म बन गई थी।

इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यह खास किस्सा इस फिल्म के एक आईकॉनिक सीन(Iconic Scene) से जुड़ा हुआ है जिसमें सनी देओल के एक दोस्त को मारने के लिए कुछ गुंडे आ जाते हैं और साथ ही झमाझम बारिश होती रहती है, वहीं सेट पर 1000 लोग 2- 2 छाते लिए खड़े होते हैं।

जानकारी के अनुसार यह मूवी मुंबई(Mumbai) के एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के अर्जुन मालवंकर(Arjun Malvankar) नमक एक शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवा के बारे में थी, इस मूवी में उसके दोस्तों का एक समूह, जो बेरोजगार है और वह भी उस व्यवस्था से निराश है जो भ्रष्टाचार और कमजोरों के शोषण पर चलती है।

एक्शन से भरपूर इस मूवी का निर्देशन राहुल रवैल(Rahul Rawail) ने किया था। यह फ़िल्म सनी देओल की हीट मुवीज में आती है, बाद में इस फिल्म की डबिंग(Dubbing) करके तमिल में "सत्या(Satya)", तेलुगु में "भरतमलो अर्जुनूडू(Bharatmalo Arjunudu) " कन्नड़ में संग्राम(Sangram) और सिंहली में सुरानीमाला(Suranimala) के नाम से रिलीज किया गया था।(RR)

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा