बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। (Wikimedia Commons)  

निर्देशक प्रकाश मेहरा

मनोरंजन

घर से 13 रूपये लेकर भागने वाले इस शख्स ने अमिताभ बच्चन को महानायक बना दिया

इन्होंने अपनी 5 फिल्मों से अमिताभ बच्चन को महानायक बना दिया। दरअसल जब यह मुंबई में नाई की दुकान पर काम करते थे तो उन्होंने कुछ निर्माता और निर्देशक से पहचान बना ली।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के एक ऐसे शख्स की कहानी बताएंगे जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को महानायक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सफल निर्देशक प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) है। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) के रहने वाले हैं और छोटी सी उम्र में यह बिजनौर से अपने नाना जी की तिजोरी से मात्र तेरह रूपये चुराकर मुंबई (Mumbai) भाग गए थे। वहां पर इन्होंने बिजनौर के नाई के यहां काम किया और दूसरी ओर इनके नाना इन्हें ढूंढते हुए मुंबई आ पहुंचे और इन्हें वापस अपने साथ बिजनौर ले गए। लेकिन बालक का फिल्मों का जुनून कम नहीं हो रहा था जिसके चलते यह वापस मुंबई चले आए।

इन्होंने अपनी 5 फिल्मों से अमिताभ बच्चन को महानायक बना दिया। दरअसल जब यह मुंबई में नाई की दुकान पर काम करते थे तो उन्होंने कुछ निर्माता और निर्देशक से पहचान बना ली। जिस कारण से इन्हें फिल्म लिखने का मौका मिल गया लेकिन यह सफर यही खत्म नहीं हुआ और 1972 में इन्होंने "मेला" और "समाधि" फिल्म को निर्देशित किया।

यकीनन मेहरा कुछ बड़ा करना चाहते थे इसीलिए इन्होंने अपने एक दोस्त से किसी तरह 25 हजार रूपये का इंतजाम कर लिया। और फिल्म को निर्देशित करने के साथ साथ प्रोड्यूस भी किया।

सफल निर्देशक प्रकाश मेहरा

यह उस समय की बात हैं जब अमिताभ बच्चन की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती जा रही थी। और सभी निर्देशक और निर्माता उनसे दूरियां बनाते जा रहे थे। अमिताभ खुद को एक और मौका देना चाह रहे थे इसी समय उनकी मुलाकात मेहरा से हो गई और फिर इन दोनों ने ही अपने अपने करियर को बनाने में एक दूसरे का सहारा लिया और दोनों ने साथ में "जंजीर" फ़िल्म की बस फिर क्या था दोनों की तकदीर ने जोर पकड़ा और यह फिल्म और जोड़ी दोनों सुपरहिट रही।

इसके बाद इस जोड़ी ने 1976 में फिल्म हेरा फेरी की इसमें अमिताभ के साथ विनोद खन्ना भी थे। इसके बाद एक के बाद एक मुक्कदर का सिकंदर, नमक हलाल, शराबी जैसे कई सुपरहिट फिल्म दी। प्रकाश मेहरा का 2009 में निधन हो गया वही अमिताभ अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

PT

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी