Ramayan में 11 किरदार निभानेवाला एक्टर (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

Ramayan में 11 किरदार निभाने वाले इस एक्टर को आप नहीं जानते होंगे

इस रामायण में एक सितारा ऐसा भी था जिसने एक दो नहीं बल्कि 11 किरदार निभाए थे। आइए जानते है इस किरदार के बारे में।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूज़ग्राम हिंदी: जब से फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हुई है तभी से 1987 में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा बनाए गए पौराणिक शो रामायण के बारे में कई अनसुने और अनकहे तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं। इस रामायण ने लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी हुई है। इसका हर किरदार घर–घर में जाना जाता हैं चाहे वह दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhliya) का माता सीता (Sita) का किरदार हो अरुण गोविल (Arun Govil) का भगवान श्री राम (Lord Rama) का।

इस रामायण में एक सितारा ऐसा भी था जिसने एक दो नहीं बल्कि 11 किरदार निभाए थे। आइए जानते है इस किरदार के बारे में।

अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाएं जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके सबसे नामी एक्टर्स में से एक असलम खान (Aslam Khan) को पहचान रामायण से ही मिली। उन्होंने रामायण/Ramayan में 11 किरदार निभाए।

वह कई सालों तक छोटे पर्दे पर काम कर लोगों का प्यार बटोरते रहे।

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा बनाए गए पौराणिक शो रामायण (Wikimedia Commons)

वह केवट के सेनापति के रूप में नजर आए तो ऋषि और समुद्र देवता के रूप में भी नजर आए। रामायण में ऐसे ही छोटे-मोटे कई किरदार निभाए और इस शो ने ही उन्हें कामयाबी दी।

इस शो के बाद धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया और साल 2002 ऐसा भी आया जिसमें उन्हें बिल्कुल काम नहीं मिला और उन्होंने एक वक्त तक स्ट्रगल करने के बाद मजबूरी में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

पर्दे को गुड बाय कहने के बाद उन्होंने बिजनेस ने अपना हाथ आजमाया और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज वह झांसी (Jhansi) की एक मार्केटिंग कंपनी (Marketing Company) में जॉब कर रहे हैं।

भले ही असलम अब परदे से कोसों दूर हो लेकिन वह लोगों के दिलों में आज भी एक एक्टर के रूप में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

PT

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !