फिल्म:-आमिर खान ने करीबन 29 साल पहले लिया था और उनका डिसीजन बिल्कुल सही था [Wikimedia Commons]
फिल्म:-आमिर खान ने करीबन 29 साल पहले लिया था और उनका डिसीजन बिल्कुल सही था [Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

29 साल पहले आमिर खान ने किया था एक फिल्म से इनकार, इसलिए आज है वह सुपरस्टार

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

कहते हैं कि हमें कोई भी डिसीजन जल्दी बाजी या हड़बड़ी में नहीं लेनी चाहिए क्योंकि कई बार हड़बड़ी में ली हुई डिसीजन हमारे पूरे करियर को बर्बाद कर देती है। ऐसा ही डिसीजन आमिर खान ने करीबन 29 साल पहले लिया था और उनका डिसीजन बिल्कुल सही था क्योंकि यदि उन्होंने यह तय नही किया होता तो आज उनके करियर पर ताला लगा होता। आमिर खान अभी एक्टिंग से दूर है लेकिन एक वक्त पर उनके नाम की गूंज होती थी। उनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थी। सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक से सिनेमा का सफर तय करने वाले आमिर खान 1994 तक आते-आते दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्में देकर सुपरहिट और सुपरस्टार बन गए। तो चलिए आज हम आपको आमिर खान से जुड़ी एक ऐसी कहानी बताते हैं और उनके एक ऐसे डिसीजन के बारे में बताते हैं जिन्होंने उनके करियर को बर्बाद होने से बचा लिया।

किस फिल्म को किया था इंकार

90 के दशक में सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक ऐसा समय आया कि जब उनका करियर बर्बाद हो सकता था। क्योंकि उन्हें एक फिल्म डायरेक्टर हैरी बावेजा ने अपनी फिल्में कास्ट करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। उनके मना करने के पीछे भी कई दिलचस्प कारण बताए जाते हैं हालांकि अच्छी बात यह रही कि आमिर खान का यह निर्णय आगे चलकर सही साबित हुआ।

90 के दशक में सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक ऐसा समय आया कि जब उनका करियर बर्बाद हो सकता था। [Wikimedia Commons]

हैरी बावेजा की वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह थी इम्तिहान। यह फिल्म साल 1994 में आई थी। एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा को भले आज क्लासिक कल्ट फिल्मों में गिना जाता है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका उस साल बेहद बुरा हाल था। बावेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को राजू मवानी ने प्रोड्यूस किया था। इसकी कहानी को शशि राज और देव ज्योति राय ने लिखी थी यह फिल्म 60 के दशक की फिल्म हमराज से प्रेरित थी।

सनी के साथ काम करने से सभी कर रहें थें इंकार

इम्तिहान फिल्म सनी देओल सैफ अली खान और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में पहली बार इन तीनों के एक साथ काम किया था। आईएमबीडी की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में सनी देओल के साथ सैफ की भूमिका के लिए मार्क्स आमिर खान को कास्ट करना चाहते थे।

आमिर सनी देओल की वजह से इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था [Wikimedia Commons]

हालांकि फिल्म अंदाज अपना अपना की वजह से आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे कहा तो यह भी जाता है कि आमिर सनी देओल की वजह से इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह किसी भी हाल में शनि के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे। ऐसे में सनी के को स्टार सैफ अली खान बने सूत्रों के मुताबिक आपसी अनबन के कारण आमिर खान ने सनी देओल के साथ काम करने से मना किया था इतना ही नहीं अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने भी इस फिल्म को ठुकरा दिया था वहीं रवीना टंडन से पहले सनी देओल के साथ तब्बू को कास्ट किया जा रहा था लेकिन उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया था। इसलिए फिल्म मेकर्स ने रवीना टंडन को कास्ट किया था।

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक