मध्य प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख परिवार धनतेरस को मनाएंगे दीवाली
मध्य प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख परिवार धनतेरस को मनाएंगे दीवाली Wikimedia
त्यौहार

मध्य प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख परिवार धनतेरस को मनाएंगे दीवाली

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लगभग साढ़े चार लाख परिवारों के लिए धनतेरस (Dhanteras) को ही दीपावली (Deepawali) होगी, क्योंकि इस दिन इन परिवारों को आवास मिलने वाले हैं और इनमें उनका गृह प्रवेश भी है। राज्य में धनतेरस के दिन प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों के लिए खास रहने वाला है जिनके अभी खुद का आवास नहीं है, क्योंकि इन परिवारों को उस दिन नया घर मिलने वाला है। इन परिवारों को उस दिन गृह प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना में सतना जिले के गृह प्रवेशम कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे।

राज्य के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का प्रत्यक्ष और वर्चुअली लगभग डेढ़ माह में यह तीसरा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) का शिवार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले 17 सितंबर को अपने जन्म-दिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चार चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे। इसके साथ श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की बहनों से संवाद भी किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि दूसरे महाद्वीप से चीता लाने की पहल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बनी। श्री महाकाल लोक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक गांव के लोगों को श्री महाकाल लोक का दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी। ऐसा कार्यक्रम बनाया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक गांव से लोग जल लेकर निकलें और श्री महाकाल लोक स्थित रूद्रसागर में जल अर्पित करें तथा रूद्रसागर का जल लेकर अपने गांव पहुंचें। वह जल गांव के कुएं, बावड़ी या अन्य जल-स्रोतों में डाला जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई आरंभ कर सामाजिक क्रांति की शुरूआत की गई है। इस कार्य को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

आईएएनएस/PT

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल