फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ Wikimedia
Zara Hat Ke

गांधी जयंती विशेष: फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ

गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को दिल्ली में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ किया गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को दिल्ली में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 (Fit India Freedom 3.0) का शुभारंभ किया गया। इसकी शुरुआत दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyanchand National stadium) में हुई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन 3.0 की शुरूआत की। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की शुरुआत साल 2019 में कोरोना काल के दौरान की गई थी। इसी मौके पर आज गांधी जयंती (Gandhi jayanti) के अवसर को ध्यान में रखते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 यानी तीसरा संस्करण लांच किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन का तीसरा संस्करण 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि देश भर में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2019 में फिट इंडिया आंदोलन की शुरूआत की थी, तो उनका दृष्टिकोण पूरे देश को फिट बनाना था। वर्षों से यह आंदोलन अब इतनी बड़ी सफलता बन गया है। हर कोई अब इस आंदोलन में शामिल होने के लिए इच्छुक है और फिट इंडिया मोबाइल ऐप भी हर दिन बहुत उत्साह के साथ डाउनलोड किया जा रहा है।

वहीं युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव से अमृत काल तक, हमें भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में काम करते रहना होगा और उस लक्ष्य तक पहुंचने का ये पहला तरीका है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछले साल इस दौड़ में कुल भागीदारी 9 करोड़ 30 लाख तक पहुंच गई थी और इस साल भागीदारी की संख्या को दोगुना करने के लिए फिट फ्रीडम रन 3.0 को बहुत ताकत देनी है।

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारतीय रेलवे, सीबीएसई सहित भारतीय सशस्त्र बलों की इसमें बड़ी भागीदारी देखी गई है।

आईएएनएस/PT

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!