China vs America:- चीन जितनी तेजी से तकनीक में आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में वह कई मामलों में सुपर पावर अमेरिका को पीछे छोड़ने वाला है।[Wikimedia Commons] 
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका को पीछे छोड़ चीन बन गया इंटरनेट का बादशाह

चीन अपने फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए यह सब कर रहा है। चीन का मानना है कि आने वाले भविष्य में इंटरनेट की तेज स्पीड के द्वारा ही तकनीक के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंच जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

चीन जितनी तेजी से तकनीक में आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में वह कई मामलों में सुपर पावर अमेरिका को पीछे छोड़ने वाला है। जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं यह उन आंकड़ों से अनुमान लगाया गया है जो यह बताते हैं कि चीन कई मामलों में अमेरिका से आगे निकल चुका है। फिलहाल चीन ने अमेरिका को इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए आपको पूरे विस्तार से चीन की बढ़ती ताकत को बताते हैं।

चीन ने छोड़ा अमेरिका को पीछे

चीन ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पीड 1.2 टेराबाइट प्रति सेकंड है यानी इतनी फास्ट की एक सेकंड में आप सैकड़ो एचडी फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक अंदाजा लगा रहे थे कि इंटरनेट की ऐसी स्पीड को साल 2025 से पहले पाना मुश्किल है लेकिन चीन ने समय से पहले ही एक कारनामा कर दिखाया।

दुनिया भर के वैज्ञानिक अंदाजा लगा रहे थे कि इंटरनेट की ऐसी स्पीड को साल 2025 से पहले पाना मुश्किल है [Wikimedia Commons]

चीन की इस कामयाबी के पीछे सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन मोबाइल वह टेक्नोलॉजी और कार्नेट कॉरपोरेशन का हाथ है। इन्होंने मिलकर चीन को आज उसे मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां पहुंचने के लिए अमेरिका कड़ी मेहनत कर रहा है दरअसल चीन इसके लिए बीते 10 सालों से मेहनत कर रहा था।

क्या है फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी

दरअसल चीन अपने फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए यह सब कर रहा है। चीन का मानना है कि आने वाले भविष्य में इंटरनेट की तेज स्पीड के द्वारा ही तकनीक के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंच जाएगा।

चीन का मानना है कि आने वाले भविष्य में इंटरनेट की तेज स्पीड के द्वारा ही तकनीक के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंच जाएगा।[Wikimedia Commons]

इसके साथ ही 1.2 टेराबाइट प्रति सेकंड की स्पीड वाला इंटरनेट चीन के एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क का नया रूप है। इसे आप चीन के सबसे बड़े एजुकेशनल रिसर्च कंप्यूटर नेटवर्क के तौर पर भी देख सकते हैं। यह नेटवर्क चीन के 3000 किलोमीटर लंबे ऑप्टिकल फाइबर के जरिए फैला हुआ है फिलहाल चीन में सिर्फ नॉर्थ के बीजिंग सेंट्रल के वहां और साउथ के गोएंजो में 1.3 बीते प्रति सेकंड स्पीड वाला इंटरनेट मिल रहा है लेकिन बहुत जल्दी यह पूरे चीन में भी काम करेगा।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।