विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन- 2023 शांगहाई शहर में 6 से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। (Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

चीन का कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग(Artificial Intelligence Industry) तेजी से फल-फूल रहा है

विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन- 2023(World Artificial intelligence conference)शांगहाई शहर में 6 से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह से मिली खबर के अनुसार चीन का कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। मुख्य उद्योग का पैमाना 5 खरब युआन तक पहुंच गया है, उद्यमों की संख्या 4,300 से अधिक हो गई है, और नवप्रवर्तन लगातार सामने आ रहे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन(World Artificial Intelligence Conference) - 2023 शांगहाई शहर में 6 से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह से मिली खबर के अनुसार चीन का कृत्रिम बुद्धिमत्ता(Artificial Intelligence) उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। मुख्य उद्योग का पैमाना 5 खरब युआन तक पहुंच गया है, उद्यमों की संख्या 4,300 से अधिक हो गई है, और नवप्रवर्तन लगातार सामने आ रहे हैं।  

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी उप मंत्री श्यू श्याओलान ने 6 जुलाई को विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन-2023 के उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता बुनियादी संस्थापनों का लेआउट तेज हो रहा है। कंप्यूटिंग शक्ति(Computing Power) का पैमाना दुनिया में दूसरे स्थान पर है। देश में 28 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी का विकास जारी है, और बुद्धिमत्ता का युग तेज हो रहा है।

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नए अवसरों को जब्त करने, नई चुनौतियों का मुकाबला करने और नए परिणाम प्राप्त करने के लिए चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग को बढ़ावा देता है।(IANS/RR)

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!