Russia-Ukraine Conflict से संकट में East Africa के व्यापार समुदाय IANS
अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine Conflict से संकट में East Africa के व्यापार समुदाय

रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) के चलते ईएबीसी उन दो देशों के उत्पादों की मैपिंग कर रहा है जिन्हें स्थानीय रूप से निर्मित या विकसित किया जा सकता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) के कारण जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे पूर्वी अफ्रीका (East Africa) के व्यापार समुदाय को भारी नुकसान पहुंच रहा है। क्षेत्रीय शीर्ष लॉबी ने अपने बयान में इसका दावा किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट अफ्रीकन बिजनेस काउंसिल (ईएबीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन बॉस्को कालिसा ने केन्या की राजधानी नैरोबी में पत्रकारों से कहा कि इस संकट ने ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित कर दिया है और दोनों देशों से आयात किए जाने वाले उत्पादों की पर्याप्त मात्रा सिमट गई है।

कालीसा ने अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (AFCFTA) और त्रिपक्षीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (TFTA) पर ईएबीसी-ट्रेड मार्क पूर्वी अफ्रीका क्षेत्रीय निजी क्षेत्र की सलाहकार बैठक के दौरान कहा कि व्यवसायों को नुकसान पहुंच रहा है। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) से गेहूं और खाद्य तेलों के आयातों में मुश्किलें आ रही हैं। जिसके चलते घरेलू और वाणिज्यिक सामानों की कीमतें आसमान छू रही है।

कालीसा ने कहा कि हमने देशों की सरकारों से शुल्क में छूट देने का आग्रह किया, ताकि आयात फिर से अपने पुराने ढांचे में आ सके।

रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) के चलते ईएबीसी उन दो देशों के उत्पादों की मैपिंग कर रहा है जिन्हें स्थानीय रूप से निर्मित या विकसित किया जा सकता है।
(आईएएनएस/PS)

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी