हिमाचली लोकनृत्य "नाटी" IANS
अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा के पार्लियामेंट हिल में हिमाचली लोकनृत्य "नाटी" का प्रदर्शन

शिवानी राठौड़, शिखा वर्मा, नेहा शर्मा, सिमरन सिंह, प्रीति कालिया, वसुंधरा भारद्वाज, पूनम गुलेरिया, आशीष गुलेरिया और जतिन कालिया ने लोक नृत्य नाटी की प्रस्तुति दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की लोकनृत्य 'नाटी (Nati)' का कनाडा (Canada) में ओटावा के पार्लियामेंट हिल (Parliament Hill) में हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (एचपीजीए) द्वारा हिंदू विरासत माह के उत्सव के दौरान प्रदर्शन किया गया। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा रविवार को कनाडा के संसद सदस्य चंद्र आर्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

शिवानी राठौड़, शिखा वर्मा, नेहा शर्मा, सिमरन सिंह, प्रीति कालिया, वसुंधरा भारद्वाज, पूनम गुलेरिया, आशीष गुलेरिया और जतिन कालिया ने लोक नृत्य नाटी की प्रस्तुति दी।

हिमाचल मूल के भाग्य चंदर, अरुण चौहान, विवेक नजर और सुनील शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आर्य का धन्यवाद किया।

एचपीजीए, कनाडा से जुड़े चंद्रा ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद उत्कृष्ट वेतन पैकेज के कारण हर साल कनाडा आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, "कोई कोर्स करने के बाद उनके लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (Multinational Companies) में काम करना आसान हो जाएगा। इससे उन्हें वैश्विक नागरिक बनने में आसानी होगी।"

गौरतलब है कि द एचपीजीए एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य हिमाचल के अप्रवासियों और छात्रों को नए देश की संस्कृति को समझने में मदद करना है, जिसे वे नए घर के रूप में चुनते हैं।

इसके अलावा इसका उद्देश्य हिमाचली और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और डायस्पोरा में सभी सामाजिक-आर्थिक डोमेन के विकास में योगदान देना है।

आईएएनएस/PT

Mini India: जहां पासपोर्ट विदेशी है, पर ज़ुबान भोजपुरी!

नीना गुप्ता: बिना शादी मां बनीं, दुनिया के तानों के बीच रची अपनी कहानी

गेस्ट हाउस कांड : जब मायावती पर हमला बना यूपी की राजनीति का टर्निंग पॉइंट

दस साल सही पीड़ा, फिर दिखाई हिम्मत, बहादुरी के लिए सम्मानित हुईं जिसेल पेलिको

स्टार थे पर्दे पर, लेकिन पत्नी के सामने हार गए अशोक कुमार