हिमाचली लोकनृत्य "नाटी"
हिमाचली लोकनृत्य "नाटी" IANS
अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा के पार्लियामेंट हिल में हिमाचली लोकनृत्य "नाटी" का प्रदर्शन

न्यूज़ग्राम डेस्क

इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की लोकनृत्य 'नाटी (Nati)' का कनाडा (Canada) में ओटावा के पार्लियामेंट हिल (Parliament Hill) में हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (एचपीजीए) द्वारा हिंदू विरासत माह के उत्सव के दौरान प्रदर्शन किया गया। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा रविवार को कनाडा के संसद सदस्य चंद्र आर्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

शिवानी राठौड़, शिखा वर्मा, नेहा शर्मा, सिमरन सिंह, प्रीति कालिया, वसुंधरा भारद्वाज, पूनम गुलेरिया, आशीष गुलेरिया और जतिन कालिया ने लोक नृत्य नाटी की प्रस्तुति दी।

हिमाचल मूल के भाग्य चंदर, अरुण चौहान, विवेक नजर और सुनील शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आर्य का धन्यवाद किया।

एचपीजीए, कनाडा से जुड़े चंद्रा ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद उत्कृष्ट वेतन पैकेज के कारण हर साल कनाडा आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, "कोई कोर्स करने के बाद उनके लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (Multinational Companies) में काम करना आसान हो जाएगा। इससे उन्हें वैश्विक नागरिक बनने में आसानी होगी।"

गौरतलब है कि द एचपीजीए एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य हिमाचल के अप्रवासियों और छात्रों को नए देश की संस्कृति को समझने में मदद करना है, जिसे वे नए घर के रूप में चुनते हैं।

इसके अलावा इसका उद्देश्य हिमाचली और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और डायस्पोरा में सभी सामाजिक-आर्थिक डोमेन के विकास में योगदान देना है।

आईएएनएस/PT

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे