<div class="paragraphs"><p>भारतीय मूल के व्यक्ति ने अमेरिका में की टैक्स चोरी,&nbsp;गुनाह&nbsp;कबूला</p><p>(ians)</p></div>

भारतीय मूल के व्यक्ति ने अमेरिका में की टैक्स चोरी, गुनाह कबूला

(ians)

 

भारतीय-अमेरिकी टैक्स रिटर्न

अंतर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के व्यक्ति ने अमेरिका में की टैक्स चोरी, गुनाह कबूला

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: एक भारतीय-अमेरिकी टैक्स रिटर्न (Tax Return) तैयार करने वाले को अपने व्यक्तिगत संघीय इनकम टैक्स के आकलन से बचने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद अधिकतम पांच साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, जॉर्जिया (Georgia) में स्टेट्सबोरो (Stetsaboro) के समीर पटेल (Sameer Patel) 1999 से 2021 तक राष्ट्रीय रिटर्न तैयारी व्यवसाय में टैक्स रिटर्न तैयार करने वाले थे।

2015 में, उन्होंने कलेक्सटन में व्यवसाय की एक फ्रैंचाइजी खरीदी और इसके मालिक के रूप में उन्होंने प्रशिक्षित और पर्यवेक्षण टैक्स तैयार करने वालों को काम पर रखा और ग्राहकों के लिए रिटर्न तैयार करना जारी रखा।

न्याय विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, हालांकि, उन्होंने जान-बूझकर गलत आयकर रिटर्न दाखिल किया, जिसमें उनकी आय को कम दिखाया गया और वर्ष 2015, 2016 और 2017 के लिए उनके व्यक्तिगत करों (टैक्सों) का उचित आकलन नहीं किया गया।

उन्हें जेल में अधिकतम पांच साल की सजा, साथ ही निगरानी में रिहाई, क्षतिपूर्ति और आर्थिक दंड की अवधि का सामना करना पड़ सकता है।

जॉर्जिया के दक्षिणी जिले के जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे रान्डल हॉल अमेरिकी सजा दिशानिर्देशों और अन्य वैधानिक कारकों पर विचार करने के बाद किसी भी सजा का निर्धारण करेंगे।

--आईएएनएस/PT

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल