ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण(IANS)

 
अंतर्राष्ट्रीय

ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण

ईरान(Iran) की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: ईरान(Iran) की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी। तस्नीम ने आईआरजीसी ग्राउंड के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंसी जिहाद ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख अली कौहेस्तानी के हवाले से शनिवार को कहा, डब्ड सैडिड-365, मिसाइल 8 किलोमीटर की रेंज वाली एक एंटी-आर्मर प्रोजेक्टाइल है, जो बख्तरबंद सैन्य वाहनों को नष्ट करने में सक्षम है।



समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सैडिड-365 ऑप्टिकली-गाइडेड मिसाइल है, जो सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

कौहेस्तानी ने कहा कि विकास के अगले चरण में मिसाइल फोल्डिंग फिन्स और फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी।

--आईएएनएस/VS

मांड्या में नारियल का गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का माल खाक

उत्तर प्रदेश : कोडीन युक्त कफ सिरप के मामले में ईडी ने दर्ज की ईसीआईआर

स्मृति शेष : 82 साल के महानायक, एक तपस्वी ने गोहत्या और पाखंड के विरुद्ध रचा इतिहास

दिल्ली पुलिस ने 11 साल पुराना मर्डर केस सुलझाया, फरार आरोपी कासगंज से गिरफ्तार

किस किसको प्यार करूं 2 : 'धमाकेदार कॉमेडी और एक्टिंग फ्लॉप', दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं