कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में पुलिसकर्मी हुए घायल(Wikimedia Image)

 
अंतर्राष्ट्रीय

कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में पुलिसकर्मी हुए घायल

रूस(Russia) के मॉस्को(Moscow) क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी कथित रूप से उस समय घायल हो गए जब वह एक शातिर हमलावर जंगली बिल्ली द्वारा पुलिस के कुत्ते पर किए गए हमले के बचाव में आए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  रूस(Russia) के मॉस्को(Moscow) क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी कथित रूप से उस समय घायल हो गए जब वह एक शातिर हमलावर जंगली बिल्ली द्वारा पुलिस के कुत्ते पर किए गए हमले के बचाव में आए। आरटी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को मॉस्को क्षेत्र के दिमित्रोव शहर में कथित तौर पर यह घटना हुई। सूत्रों के अनुसार, दो अधिकारी और उनके चार पैर वाले कॉमरेड कुछ बंदियों को एक सीमा तक ले जा रहे थे, जब ही एक स्थानीय बिल्ली ने पुलिस कुत्ते पर हमला किया।



बिल्ली द्वारा कुत्ते पर किए गए हमले के बचाव के दौरान मक्सिम एंड्रोनोव और पावेल बेज्रुक घायल हो गए। दोनों के हाथों में मामूली चोटें आईं हैं।

मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, कुत्ते को तकरार में कोई चोट नहीं आई है। कथित तौर पर बिल्ली फरार होने में कामयाब रही।

--आईएएनएस/VS

'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास', अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम को बताया प्रतिभाशाली व्यक्ति

हम अपने प्यार को क्यों छुपाते हैं: इंस्टाग्राम के दौर में Pocketing का सच

आगे बढ़ी 'अल्फा' की रिलीज डेट, अगले साल सिनेमाघरों में दिखेगी आलिया भट्ट और शरवरी की एक्शन फिल्म

गॉल ब्लैडर स्टोन आपकी अनहेल्दी आदतों का है नतीजा, आयुर्वेदिक नुस्खों से पाएं आराम

जब उल्टी बनी चाल: 6 महिलाओं की गैंग ऐसे करती थी बस, ऑटो पर चोरी