स्वास्थ्य

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 24 घंटे के भीतर 9 और लोगों की मौत

ढाका, बांग्लादेश में रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में डेंगू के कारण 9 और लोगों की मौत हो गई, जो 2025 में दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी दैनिक संख्या है।

IANS

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) (डीजीएचएस) के अनुसार, इन मौत के ताजा मामलों के साथ बांग्लादेश में मच्छर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या 212 हो गई है। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका दक्षिण नगर निगम (8) और ढाका उत्तर नगर निगम (डीएनसीसी) तथा चटगांव संभाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस दौरान, बांग्लादेश में डेंगू के 1,042 नए मामले सामने आए हैं, जिससे 2025 तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 49,907 हो जाएगी। डीजीएचएस के अनुसार, ढाका संभाग (201), ढाका उत्तर नगर निगम (198), बारिशाल संभाग (195), ढाका दक्षिण नगर निगम (121), चटगांव संभाग (104), राजशाही संभाग (82), खुलना संभाग (72), मयमनसिंह संभाग (41), रंगपुर संभाग (23), और सिलहट संभाग (5) में डेंगू के नए मामले सामने आए।

वर्तमान में, बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में 2,439 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डीजीएचएस ने बताया कि इसी अवधि के दौरान बांग्लादेश में डेंगू के 1,01,214 मामले सामने आए और 1,00,040 मरीज ठीक हुए। 2023 में डेंगू के कारण 1,705 लोगों की मौत हुई, जिससे यह अब तक का सबसे घातक साल बन गया है।

[SS]

'घर संभालना कोई आसान काम नहीं', अमिताभ बच्चन गृहिणियों से बोले-खुद को कम न आंकें

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस एंड्रोथ, समुद्री रक्षा में नई शक्ति का उदय

सबरीमाला गोल्ड प्लेटिंग विवाद: केरल हाईकोर्ट ने दिया एसआईटी जांच का आदेश

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

गैस, सूजन और पेट के भारीपन से हैं परेशान? सुबह-सुबह अपनाएं ये तीन आयुर्वेदिक उपाय