फ्लोरिडा के 72 वर्षीय भारतीय मूल के यूरोलॉजिस्‍ट पर एक 51 वर्षीय मरीज की गलत तरीके से पुरुष नसबंदी करने का आरोप लगा है। (Unsplash) 
स्वास्थ्य

भारतीय-अमेरिकी यूरोलॉजिस्‍ट पर गलत पुरुष नसबंदी का आरोप

फ्लोरिडा के 72 वर्षीय भारतीय मूल के यूरोलॉजिस्‍ट पर एक 51 वर्षीय मरीज की गलत तरीके से पुरुष नसबंदी करने का आरोप लगा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

फ्लोरिडा के 72 वर्षीय भारतीय मूल के यूरोलॉजिस्‍ट पर एक 51 वर्षीय मरीज की गलत तरीके से पुरुष नसबंदी करने का आरोप लगा है।

द मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग की एक शिकायत के अनुसार, डॉ. दिलीप कुमार पटेल ने मरीज के बाईं ओर की बजाय दाईं ओर प्रक्रिया की।

फरवरी 1982 में लाइसेंस मिलने के बाद यह उनके खिलाफ पहली शिकायत है।

शिकायत में कहा गया है कि 10 जून 2022 को पटेल को एक ऐसे व्यक्ति की बाईं ओर की नसबंदी करनी थी, जिसकी दाहिनी ओर की नसबंदी पहले ही एक अलग डॉक्टर द्वारा की जा चुकी थी।

शिकायत में कहा गया है, "प्रक्रिया के दौरान पटेल ने बाईं ओर के बजाय दाईं ओर की नसबंदी की।"

द हेराल्ड ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि प्रक्रिया के कुछ घंटों बाद (पटेल) को त्रुटि का पता चला और मरीज को बताया कि उन्होंने बाईं ओर की बजाय दाईं ओर की नसबंदी की है।

पुरुष नसबंदी के दौरान, वास डेफेरेंस तक पहुंचने के लिए अंडकोश में एक छोटा चीरा या पंचर बनाया जाता है। वास डेफेरेंस वह नली है जिससे शुक्राणु वृषण से लिंग तक पहुंचता है। फिर शुक्राणु को गुजरने से रोकने के लिए ट्यूबों को काट दिया जाता है और सील कर दिया जाता है या अवरुद्ध कर दिया जाता है। प्रक्रिया के बाद, चीरों को आमतौर पर टांके या सर्जिकल गोंद से बंद कर दिया जाता है।

पटेल ने हेराल्ड रिपोर्टर द्वारा उनके कार्यालय में फोन पर छोड़े गए संदेश और फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग प्रोफ़ाइल पर उपलब्‍ध उनकी ईमेल आईडी पर भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।(IANS/JS)

'थामा' की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी जारी

'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन

जितना असली बनो, उतने अकेले हो जाते हो: गीता का गहरा संदेश

लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने से सूज जाते हैं पैर? अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके, मिलेगा तुरंत आराम

छठ पर्व में क्यों होता है केले के पत्ते और आम की लकड़ी का इस्तेमाल? जानें आध्यात्मिक महत्व