इन फूड्स का सेवन कर रखें खून को साफ

(Wikimedia Commons)

 

हरी पत्तेदार सब्जियों के फायदे

स्वास्थ्य

इन फूड्स का सेवन कर रखें खून को साफ

व्यक्ति को मौसमी फलों (Seasonal Fruit) का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे खून तो साफ होता ही है साथ-साथ मनुष्य की इम्युनिटी (Immunity) भी बढ़ जाती है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: व्यक्ति के शरीर में मौजूद खून (Blood) बहुत से काम करता है। वह हार्मोन, ऑक्सीजन, प्रोटीन आदि को व्यक्ति के पूरे शरीर में पहुंचाने का काम करता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने खून को कुछ फूड्स का सेवन कर साफ रख सकते हैं।

• हरी पत्तेदार सब्जियों के फायदे से तो आप सभी वाकिफ हैं। यह पत्तियां हमारी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिनमें बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो व्यक्ति के खून को साफ रखते हैं और साथ ही कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी देते हैं।

• व्यक्ति को मौसमी फलों (Seasonal Fruit) का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे खून तो साफ होता ही है साथ-साथ मनुष्य की इम्युनिटी (Immunity) भी बढ़ जाती है। इसीलिए आप रोज एक फल जरूर खाएं।

• आपने हर किसी को जरूर कहते सुना होगा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। मानव शरीर को रोज कम से कम 3 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इतना पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होगा और गंदगी बाहर निकल आएगी।

ब्लड प्यूरीफायर

• गुड (Jaggery) मनुष्य के पाचन तंत्र को तो मजबूत करता ही है। साथ ही यह शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में भी मदद करता हैं। इसीलिए रोज थोड़े से गुड़ का सेवन अवश्य करें।

• हल्दी (Turmeric) में बहुत से एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं। आप हल्दी को दूध में मिलाकर पी सकते हैं।

नींबू (Lemon) में भी बहुत से पोषक तत्व होते हैं और यह एक बहुत अच्छा ब्लड प्यूरीफायर (Blood Purifier) का काम करता है। यदि आप रोज खाली पेट हल्के गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीते हैं तो आपको काफी फायदा मिलेगा।

PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह