विश्व एड्स दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार की पहल (IANS) विश्व एड्स दिवस के दिन 'वन स्टॉप सेंटर' शुरू
स्वास्थ्य

विश्व एड्स दिवस के दिन 'वन स्टॉप सेंटर' शुरू करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

कानपुर और वाराणसी में दो-दो केंद्र होंगे जबकि मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक केंद्र होगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के दिन एक दिसंबर को पांच शहरों में 'वन स्टॉप सेंटर' शुरू करेगी। 'वन स्टॉप सेंटर' का मकसद एक ही जगह पर कई बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है।

केंद्र एचआईवी (HIV), टीबी (TB) और अन्य गैर-संचारी रोगों के लिए परीक्षण प्रदान करेंगे।

कानपुर (Kanpur) और वाराणसी (Varanasi) में दो-दो केंद्र होंगे जबकि मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) और मेरठ में एक-एक केंद्र होगा।

'वन स्टॉप सेंटर' पर एक ही जगह पर कई बीमारियों की जांच की जा सकेगी

वर्तमान में 25 राज्यों में वन स्टॉप सेंटर चल रहे हैं।

यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक हीरा लाल ने बताया कि इन केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य (mental health) पर परामर्श की सुविधा भी दी जायेगी।

कानपुर में केंद्र ट्रांसजेंडरों और प्रवासी श्रमिकों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि वाराणसी में इंजेक्टेबल ड्रग उपयोगकर्ताओं और ट्रांसजेंडरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला ने कहा, वन स्टॉप सेंटर लोगों को शिक्षित करेंगे और सामाजिक कलंक को दूर करने में मदद करेंगे।

केंद्रों पर लक्षण के आधार पर मरीजों की जांच व जांच के लिए डॉक्टर, एएनएम होंगी।

यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र स्वास्थ्य कार्यक्रम को उस समुदाय तक पहुंचाने में मदद करेंगे, जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

आईएएनएस/RS

डेहरी विधानसभा सीट: राजद और लोजपा (रामविलास) के बीच कांटे की टक्कर, किस ओर घूमेगी घड़ी की सुई?

नोखा विधानसभा सीट: खुलेगा जदयू का खाता या राजद लगाएगी जीत की हैट्रिक, 11 नवंबर को मतदाता लिखेंगे फैसला

फिल्म सेट पर ताले लटके तो वैष्णो देवी के लिए निकले बोनी कपूर, शेयर किया इंडस्ट्री में हड़ताल का किस्सा

मोकामा में खून से सनी सियासत: लालू के करीबी दुलारचंद यादव की हत्या, अनंत सिंह पर लगा हत्या का आरोप !

टाइफाइड: यहाँ जानिए इस खतरनाक बीमारी के कारण, लक्षण, उपाय और बचाव !