<div class="paragraphs"><p> World Cancer Day: WHO ने कैंसर को रोकने और इसके इलाज के लिए जल्द काम करने की बात कही (Pixabay) </p></div>

World Cancer Day: WHO ने कैंसर को रोकने और इसके इलाज के लिए जल्द काम करने की बात कही (Pixabay)

 

World Cancer Day

स्वास्थ्य

World Cancer Day: WHO ने कैंसर को रोकने और इसके इलाज के लिए जल्द काम करने की बात कही

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: विश्व कैंसर दिवस(World Cancer Day) पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कैंसर को रोकने और जल्द पता लगाने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में तेज कार्रवाई करने का आह्वान किया है। 2020 में अनुमानित 9.9 मिलियन मौतों के लिए कैंसर विश्व स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। 2010 और 2019 के बीच, वैश्विक कैंसर की घटनाओं में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, साथ ही मौतों में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दुनिया भर में अनुमानित एक तिहाई कैंसर से होने वाली मौतें तंबाकू के उपयोग, उच्च बॉडी मास इंडेक्स, शराब के उपयोग, कम फल और सब्जियों के सेवन और शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण होती हैं। डब्ल्यूएचओ ने विश्व कैंसर दिवस पर इस वर्ष 'स्मरणोत्सव' थीम दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में साल 2020 में अनुमानित 2.3 मिलियन लोगों को कैंसर हुआ और 1.4 मिलियन लोगों की कैंसर के कारण मौत हुई।

अनुमान है कि इस क्षेत्र में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से होने वाली अकाल मृत्यु में 20 प्रतिशत से अधिक कैंसर का योगदान है, जो हर साल लगभग 4.7 मिलियन लोगों की मौत का कारण कारण बनता है। साल 2020 में इस क्षेत्र में कैंसर से होने वाली कुल मौतों में से 4,00,000 मौतें फेफड़े, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के कारण हुई।

World Cancer Day: WHO ने कैंसर को रोकने और इसके इलाज के लिए जल्द काम करने की बात कही (Wikimedia Commons)



दक्षिण पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि साल 2014 के बाद से, इस क्षेत्र ने सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ कैंसर को रोकने, पता लगाने, इलाज और नियंत्रण करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के आठ देशों में अब जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रियां (पीसीबीआर) हैं और तीन देश म्यांमार, नेपाल और श्रीलंका चाइल्डहुड कैंसर को परिचयन करने के लिए फोकस देश हैं। क्षेत्र के 11 सदस्य राज्यों में से 10 राज्य कैंसर के निदान और उपचार के लिए टर्शियरी देखभाल सेवाएं प्रदान करते हैं जिनमें सर्जिकल, कीमोथेरेपी सेवाएं शामिल हैं और नौ रेडियोथेरेपी सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

इंडोनेशिया ने कई प्रांतों में लाखों लड़कियों को कवर करते हुए एचपीवी टीकाकरण की शरुआत की है। नए साक्ष्य से पता चलता है कि एचपीवी वैक्सीन की एक खुराक दूसरी खुराक शेड्यूल की तुलना में सुरक्षा प्रदान करती है, जो अतिरिक्त लागत में कमी के साथ-साथ देशों को हर महिला और लड़की तक पहुंचने में सक्षम बनाती है।

--आईएएनएस/VS

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई