Rani chatterji (Photo: instagram)
स्वास्थ्य

रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती

रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब: कहा ‘जिम करने की कोई उम्र नहीं होती'

IANS

मुंबई, 26 सितंबर। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने अभिनय के साथ-साथ फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं। वह अक्सर जिम वर्कआउट का वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने जिम में पसीना बहाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उनकी मेहनत और फिटनेस के प्रति जुनून को भी उजागर करता है।

रानी वीडियो में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट के साथ येलो कलर का टॉप और उसके ऊपर काली जैकेट पहन रखी है।

रानी ने इस वीडियो के साथ एक दमदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "शादी करने की उम्र में जिम ना करें। ये भाषण देने वाले मेरी प्रोफाइल से दफा हो जाएं। जिम करने की कोई उम्र नहीं होती, छोटी सोच वालो। ये कैप्शन सिर्फ हेटर्स के लिए है।"

रानी चटर्जी की यह पोस्ट न केवल उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक संदेश है जो उम्र या समाज की रूढ़ियों के कारण फिटनेस को नजरअंदाज करते हैं।

उनके इस वीडियो को देखकर उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधे और उनके जज्बे को सलाम किया।

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी फिटनेस और मेहनत से नई पीढ़ी को प्रेरित करती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी के कई सारे प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन पर हैं, और कुछ रिलीज हो चुके हैं। अभी हाल के दिनों में अभिनेत्री की फिल्म 'सास बहू चली स्वर्ग लोक' और 'चुगलखोर बहुरिया' टीवी पर प्रसारित की गई थी। इसी के साथ ही उनकी फिल्म 'टीवी वाली बीवी' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।

हालांकि फिल्म की और जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।

(BA)

27 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' स्टारर एक्टर रोहित सराफ के घर पहुंची फराह खान, बनाया लिट्टी-चोखा

शबाना आज़मी: परदे की सच्चाई और समाज की आवाज़

विश्व कप जीतने का सभी टीमों के पास समान मौका : हरमनप्रीत कौर

ट्रंप का फार्मा पर 100 प्रतिशत टैरिफ भारत नहीं, अमेरिका को ही पहुंचाएगा नुकसान : विशेषज्ञ