Monsoon Hair Care Tips: बारिश में रखिए अपने बालों का खास ख्याल (Wikimedia Commons)
Monsoon Hair Care Tips: बारिश में रखिए अपने बालों का खास ख्याल (Wikimedia Commons) 
जीवन शैली

Monsoon Hair Care Tips: बारिश में रखिए अपने बालों का खास ख्याल

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: इंसान के लुक पर उसके बालों का सबसे ज्यादा असर होता है। बाल ही हैं जो हमारे शरीर की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। आजकल बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण इन बालों का झड़ना एक आम बात हो गई है। कई बार बालों के झड़ने के पीछे पानी और बदलते हुए मौसम का भी हाथ होता है। बारिश के मौसम में तो बालों का हाल सबसे खराब होता है। बारिश में अक्सर बाल कमजोर हो जाते हैं और इनका टूटना बढ़ जाता है। ऐसे में आनेवाली बारिश में बालों का खास ख्याल रखने के लिए आजमाइए यह टिप्स ( Monsoon Hair Care Tips)।

बारिश में भींगना किसे नहीं पसंद है लेकिन यह आपके बालों पर भी उल्टा असर दिखाते हैं। बारिश के पानी से बाल कमजोर हो जाते हैं इसलिए भींगने के बाद तुरंत बालों को शैंपू से धोए। इससे आपके बालों से बारिश का पानी निकल जाता है।

बारिश के मौसम में बालों को मज़बूत रखने के लिए उनका मसाज करना बहुत ज़रूरी है। किसी भी हेयर ऑयल से समय समय पर बालों का मसाज करना बहुत जरूरी है।

बालों में कंडीशनर लगाना बारिश के मौसम में जरूरी हो जाता है ताकि इससे बालों की शाइन बनी रहे और वे टूटे कम। लगातार ऐसा करने से आपके बालों में नमी की कमी नहीं होगी और वे सॉफ्ट बने रहेंगे।

बारिश के मौसम में भींगे बालों पर कंघी करने से बचें। उन्हें पहले सुखा लें और फिर कंघी करें। जब भी घर से बाहर निकले तो बालों को स्कार्फ से अच्छे से ढक लें। इसके साथ ही अच्छा आहार और भोजन लें जिससे बालों को सही पोषण मिले।

Monsoon Hair Care Tips: बारिश में रखिए अपने बालों का खास ख्याल (Pixabay)

बालों में नीम के पत्ते का लेप बनाकर लगाइए। नीम के पत्तों को बाल में लगाने से बालों की हर समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसे बालों में अच्छे से लगाने के बाद बाल धो लें। हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करें।

इस मौसम में पोषण की कमी के कारण बाल कमज़ोर हो जाते हैं और अक्सर टूटने लगते हैं ऐसे में बालों पर किसी भी प्रकार की स्टाइलिंग करने से बचें। ज़्यादा प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें और बालों को बांधकर रखें।

VS

मानव बम से हुआ था राजीव गांधी की हत्या, सभी दोषियों को अब कर दिया गया रिहा

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित