Al Qasimi Palace : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास अल खैमा में अल कासिमी नाम के शेख ने एक महल बनवाया था।अब यह महल तीन दशकों से वीरान पड़ा हुआ है। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

इस आलीशान महल में रहता है जिन्न, तीन दशक से वीरान पड़ा है ये महल

इसमें संगमरमर के फर्श, कांच के झूमरों और आकर्षक डिजाइन, चार मंजिला, 35 बेडरूम का महल शेख को ध्यान में रखते हुए 15 सालों तक सावधानीपूर्वक बनाया गया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Al Qasimi Palace : अक्सर हॉरर फिल्मों में एक ऐसे घर को दिखाया जाता है जो सालो से सुनसान पड़ा हो और यह देख कर ख्याल आता है की इतनी भरी आबादी के बाद भी क्या कोई बना बनाया हुआ घर सुनसान छोड़ कर रह सकता है? लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास अल खैमा में अल कासिमी नाम के शेख ने एक महल बनवाया था परंतु अब वह उसमे नहीं रहते है। यह अल कामिसी पैलेस के नाम से जाना जाता है। महल शेख के ऐशो-आराम को ध्यान में रखते हुए 15 साल में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन जब शेख उसमें रहने आया तो एक ही रात में उसके साथ ऐसा कुछ हुआ कि वो परिवार समेत इसको छोड़कर भाग गए। अब यह महल तीन दशकों से वीरान पड़ा हुआ है।

कब बना ये महल?

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, महल का निर्माण 1985 में रूलिंग फैमिली के मैंबर शेख अब्दुल-अजीज बिन हुमैद अल कासिमी द्वारा करवाया गया था। इसमें संगमरमर के फर्श, कांच के झूमरों और आकर्षक डिजाइन, चार मंजिला, 35 बेडरूम का महल शेख को ध्यान में रखते हुए 15 सालों तक सावधानीपूर्वक बनाया गया था। जब यह 1985 में पूरा हुआ, तो इसकी कीमत 500 मिलियन AED या £107 मिलियन आंकी गई थी, जो आज आश्चर्यजनक रूप से £317 मिलियन होती।

कई सालों तक खाली रहने के बाद अफवाहें फैलने लगीं कि महल में अभी भी आत्माएं है। इसे अब दुनिया का सबसे भुतहा महल कहा जाता है। (Wikimedia Commons)

क्या हुआ उस रात ?

किंवदंती की माने तो जिस दिन शेख महल के अंदर आए, उन्हें रात के समय कमरों में फर्नीचर उड़ते और खिड़कियों-दीवारों पर चेहरे दिखाई देने लगे। उन्हें गायब होने वाली चीजों का सामना करना पड़ा। उनको लगा कि महल में बुरी आत्माएं घूम रही हैं। उनका इसी डर से बेहद बुरा हाल हो गया और फिर वह तुंरत महल को छोड़कर भाग गए।

तीन दशकों से है खाली

महल को शेख अब्दुल अजीज बिन हुमैद अल कासिमी और उनके परिवार के साथ हुआ कथित घटना के बाद खाली पड़ा हुआ है। कई सालों तक खाली रहने के बाद अफवाहें फैलने लगीं कि महल में अभी भी आत्माएं है। इसे अब दुनिया का सबसे भुतहा महल कहा जाता है।

तीन दशकों से अधिक समय से वीरान पड़े और जर्जर होते महल में आज भी कोई नहीं दिखता है। वहा यह माना जाता है कि ‘जिन्न’ और बुरी आत्माएं खाली जगहों में रहती हैं। दशकों से निर्जन इस महल को देखने के लिए दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।