Kerala tourist places: दक्षिण भारत में मौजूद लोटस वैली के नाम से फेमस इस गांव में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। (Wikimedia Commons)
Kerala tourist places: दक्षिण भारत में मौजूद लोटस वैली के नाम से फेमस इस गांव में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

केरल के इस गांव में है लोटस वैली, गुलाबी फूलों से भरा ये दृश्य आप कभी भूल नहीं पाएंगे

न्यूज़ग्राम डेस्क

Kerala tourist places: देश में मौजूद सबसे खूबसूरत और चर्चित वैली का जिक्र होता है, तो वैली ऑफ फ्लावर, बेताब वैली, पार्वती वैली, जुकोऊ वैली या नुब्रा वैली का नाम जरूर लिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दक्षिण भारत में मौजूद लोटस वैली के नाम से फेमस इस गांव में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। आज हम आपको उस गांव की खासियत और आसपास मौजूद घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

लोटस वैली दक्षिण भारत के केरल राज्य में मौजूद है यह खूबसूरत गांव लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध है उसका नाम 'मलारिक्कल गांव' है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह खूबसूरत गांव अरब सागर के तट पर मौजूद है।

मलारिक्कल गांव में बहने वाली नदियों में गुलाबी रंग के लाखों की संख्या में फूल देखे जा सकते हैं। कहा जाता है कि यह गुलाबी फूल इस कदर सुंदर दिखाई देते हैं कि इसे देखने के लिए विभिन्न राज्य से पर्यटक पहुंचते हैं।

स्थानीय लोग इसे 'मुल्लन पायल' के नाम से जानते हैं। (Wikimedia Commons)

कहां से आए इतने सारे गुलाबी फूल ?

कई लोगों का मानना है कि फूलों का यह पौधा कैबोम्बा फरक्काटा के परिवार से संबंध रखता है। स्थानीय लोग इसे 'मुल्लन पायल' के नाम से जानते हैं। इस गांव में बहने वाली नदियों में पहले भी इन फूलों को उगते हुए देखा गया था, लेकिन पहले यह कम होते थे, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर उगते हैं मलारिक्कल गांव अपनी खूबसूरती के लिए केरल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है। गांव में बहने वाली नदियां, नारियल पेड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

कोट्टायम में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। (Wikimedia Commons)

और भी बेहतरीन जगहें

मलारिक्कल गांव बैकवाटर के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यह गांव आपके लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। झील के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।

मलारिक्कल गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद मलारिक्कल सनसेट व्यू पॉइंट एक बेहतरीन जगह है। मलारिक्कल से कुछ ही दूरी पर मौजूद कोट्टायम जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कोट्टायम में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक