<div class="paragraphs"><p>कम समय में अमीर बनने के लिए अपनाएं Neem Karoli Baba के ये उपाय (IANS)</p></div>

कम समय में अमीर बनने के लिए अपनाएं Neem Karoli Baba के ये उपाय (IANS)

 

मार्क जुकरबर्ग तक आ चुके हैं आश्रम

ज़रा हट के

कम समय में अमीर बनने के लिए अपनाएं Neem Karoli Baba के ये उपाय, मार्क जुकरबर्ग तक आ चुके हैं आश्रम

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nanital) जिले के नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) को कौन नहीं जानता? बाबा भारत के साथ पूरे विश्व में अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है। इन्हें नीब करौरी बाबा (Neeb Karori Baba) के नाम से भी जाना जाता है। बाबा के भक्त इन्हें बजरंगबली हनुमान (Hanuman) का अवतार मानते हैं क्योंकि इनके पास बहुत सी शक्तियां हैं।

बाबा कहते हैं कि मेरी नजरों में वह व्यक्ति अमीर हैं जिसने पैसे की अहमियत को जाना हो। जिसने पैसे को मेहनत से कमाया हो। जिसे इस चीज का ज्ञान हो कि पैसा कब और कहां इस्तेमाल किया जाना चाहिए साथ ही जिसने पैसा अच्छे कामों में लगाया हो।

ऐसा कहते हैं कि बाबा जिसके सिर पर अपना हाथ रख देते हैं उसके जीवन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं एवं उस पर अपार धन की वर्षा होती है। आज के इस लेख में हम आपको नीम करौरी बाबा के ऐसे 3 उपायों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अमीर बन सकते हैं।

• बाबा का मानना है कि व्यक्ति के पास धन तभी आएगा जब व्यक्ति धन को खर्च करेगा अर्थात उसकी खर्च करने की नियत होगी। इसीलिए व्यक्ति को धन कमाने के साथ उसे संजो के रखने के बजाय खर्च भी करना चाहिए। साथ ही बचत भी जरूरी है लेकिन कंजूसी अच्छी नहीं। अतः आप जितना अधिक खर्च करेंगे आपके जीवन में धन का प्रवाह उतना अधिक बढ़ जाएगा।

• बाबा कहते हैं कि जिस व्यक्ति का आचरण अच्छा होता है, जो व्यक्ति दूसरों के संग अच्छा करता है। जो किसी का बुरा नहीं चाहता। उसके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती हैं और ऐसा व्यक्ति बहुत ही जल्दी अमीर अर्थात धनवान बन जाता है।

• बाबा के अनुसार यदि व्यक्ति अपनी आय का एक हिस्सा गरीबों की मदद करने में लगा देता है या जरूरतमंद को दान कर देता है। या अन्य कोई और अच्छे कार्य लगा देता है तो उसके पास धन का प्रभाव खुद-ब-खुद बढ़ जाएगा।

बता दें कि बाबा के आश्रम में क्रिकेटर, हॉलीवुड के एक्टर और भी कई बड़ी हस्तियां आ चुकी है। बाबा के आश्रम में फेसबुक के फाउंडर भी आ चुके हैं। अभी हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के साथ बाबा के आश्रम में देखा गया था।

PT

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल