न्यूजग्राम हिंदी: आमतौर पर जब कोई व्यक्ति किसी के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की खबर सुनता हैं तो वह बहुत खुश होता हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको प्रेग्नेंसी की एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी लड़की के बारे में जो महज 5 वर्ष की आयु में मां बनी।
वैसे तो यह कहानी बेहद ही दिलचस्प है लेकिन दूसरी ओर यह सभी को आश्चर्य में डाल देती है। अगर हम आपको कहे कि पेरू (Peru) के तिक्रापो शहर की एक लड़की को महज 3 वर्ष की आयु में पीरियड आना शुरू हो गए और 5 वर्ष की आयु में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया तो शायद आपके लिए विश्वास करना थोड़ा कठिन होगा लेकिन यह एक सत्य हैं।
1933 में पेरू में जन्मी लीना मदीना (Leena Madina) के साथ एक बेहद ही आश्चर्यजनक घटना हुई। जब लीना 5 वर्ष की थी तो उनके पेट का आकार खुद ही बढ़ने लगा। उनके घर वालों ने इसे ट्यूमर समझा और तुरंत डॉक्टर को दिखाया लेकिन जांच पर पता चला कि लीना प्रेगनेंट हैं यह खबर सुनकर सभी बहुत बेचैन हो गए क्योंकि यह एक बेहद ही असामान्य घटना थी। इतनी छोटी सी उम्र में प्रेग्नेंसी जान का खतरा साबित हो सकती थी इसलिए लीना को कई महीने हॉस्पिटल में रहना पड़ा।
14 मई 1939 को ऑपरेशन के माध्यम से लीना के बच्चे को बाहर निकाला गया।
डॉक्टर्स के अनुसार लीना प्रीकोशियस प्यूबर्टी नाम की समस्या से ग्रसित हैं जिस कारण उनके यौन अंग तेजी से विकसित हो रहे है।इसलिए उन्हें पीरियड्स भी छोटी उम्र में ही आ गए।
एक बीमारी के कारण हुई प्रेगनेंट
अब आप लीना के बच्चे के पिता के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन यह विषय आज भी एक सस्पेंस बना हुआ हैं। क्योंकि लीना जिस जगह से ताल्लुक रखती हैं वहां पर एक पारंपरिक त्योहार के दौरान लड़के लड़कियां अपनी मर्जी से किसी के भी साथ शारीरिक संबंध बना सकते है हो सकता है कि लीना इसी त्योहार के दौरान गर्भवती हुई हो।
PT