खराब मौसम के कारण पाकिस्तान जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान भटक कर भारत आ गया (IANS) 
ज़रा हट के

खराब मौसम के कारण पाकिस्तान जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान भटक कर भारत आ गया

फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अमृतसर से अहमदाबाद (Amritsar To Ahmedabad) जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक उड़ान खराब मौसम के कारण लाहौर (Lahore) के पास पाकिस्तान (Pakistan) में भटक गई और लगभग 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस जाने से पहले गुजरांवाला तक पुहंच गई। फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया।

पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण/Pakistan Civil Aviation Authority (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नई बात नहीं है क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी अनुमति है।

इस बीच, सीएए द्वारा जारी अलर्ट के चलते हवाईअड्डों पर खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया और देरी की गई।

सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि उसने लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे/Allama Iqbal International Airport पर विजिविलिटी 5,000 मीटर थी।

खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानें इस्लामाबाद (Islamabad) की ओर मोड़ दी गईं। इस बीच, अबू धाबी से इस्लामाबाद जाने वाली पीआईए की एक फ्लाइट को मुल्तान डायवर्ट कर दिया गया। जेद्दा-लाहौर की एक उड़ान को भी मुल्तान की ओर मोड़ दिया गया।

डॉन ने बताया कि लाहौर से मदीना (Madina) और कराची (Karachi) से लाहौर के लिए पीआईए की उड़ानें और साथ ही लाहौर से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद की उड़ानों में देरी हुई।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी