लॉन्च हुई सोनू सूद प्लेट (IANS)

 

सोनू सूद का दिल बहुत बड़ा

ज़रा हट के

लॉन्च हुई सोनू सूद प्लेट

सोनू सूद की थाली में एक परिवार के 12 सदस्य एक साथ कई तरह के भोजन के साथ दावत दे सकते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को हाल ही में हैदराबाद (Hyderabad) के कोंडापुर (Kondapur) के पास जिस्मत जेल मंडी के रूप में सम्मानित किया गया। अभिनेता के लिए सभी 17 शाखाओं में भारत में सबसे बड़ी प्लेट 'सोनू सूद प्लेट' (Sonu Sood Plate) लॉन्च की गई। सोनू सूद ने खाने को लेकर ऐसा इनोवेटिव आइडिया (Innovative idea) जो लोगों के बीच आनंद बढ़ाएगा पेश करने के लिए जिस्मत जेल मंडी की सराहना की। जिस्मत जेल मंडी के संस्थापक गौतमी चौधरी (Gautami Chaudhary) ने यह भी कहा कि इसका नाम अभिनेता सोनू सूद के नाम पर रखा गया है क्योंकि अभिनेता का दिल बड़ा है।

सोनू सूद की थाली में एक परिवार के 12 सदस्य एक साथ कई तरह के भोजन के साथ दावत दे सकते हैं।

थाली पहले से ही आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में एक बड़ी सफलता बन गई है क्योंकि सोनू सूद की थाली खाने के लिए परिवार रेस्तरां में आते हैं।

लॉन्च के समय, अभिनेता की एक झलक पाने, सेल्फी क्लिक करने और उनके लगातार किए जा रहे मानवीय कार्यों के लिए धन्यवाद देने के लिए प्रशंसक रेस्तरां में मौजूद थे।

सोनू सूद

सोनू सूद ने पहली और दूसरी दोनों लहरों के दौरान महामारी के दौरान लोगों की सेवा की थी। पहली लहर के दौरान, उन्होंने मुंबई में फंसे लोगों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने में मदद करने की व्यवस्था की थी और दूसरी लहर के दौरान, उन्होंने आवश्यक चिकित्सा की व्यवस्था की थी।

--आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!