अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)

 

उत्तर प्रदेश 

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क (Knowlegde Park) थाना इलाके में एक मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा में रहने वाला एक व्यक्ति पुलिस चौकी पहुंचा था, अपनी शिकायत दर्ज कराने। वहां पर उल्टा उसका ही चालान कट गया। शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति की काली फिल्म चढ़ी हुई कार पुलिस चौकी के बाहर खड़ी हुई थी, जिसका फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। मामले का पुलिस के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तुरंत पुलिस चौकी को निर्देशित किया कि काली फिल्म उतारी जाए और गाड़ी का चालान किया जाए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत चौकी अंसल पर सागर कसाना पुत्र जसवीर कसाना (Sagar Kasana S/O Jasveer Kasana) निवासी सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएडा, अपनी शिकायत लेकर चौकी पर आये थे। उनकी कार पर काली फिल्म लगी हुई थी। इस कार का पुलिस चौकी के साथ फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और लिख दिया कि जब काली फिल्म लगी कार ही पुलिस चौकी के बाहर खड़ी है तो क्या होगा। फिर क्या था थोड़ी देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि तुरंत कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिसकर्मी चौकी के बाहर आए और शिकायतकर्ता की गाड़ी से पहले काली फिल्म हटाई और उसका 3000 का चालान किया।

आईएएनएस/PT

आयुर्वेदिक टिप्स : पीठ दर्द से हैं परेशान? इस उपाय से 30 सेकंड में मिलेगा आराम

फिल्म ‘अकेला’ के 34 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग फिल्म से जुड़ा एक सीन

थायरॉइड का वजन बढ़ने से क्या है कनेक्शन? जानिए वजह और उपाय

'एक और अच्छा दोस्त खो दिया', जरीन खान के निधन पर टूटीं हेमा मालिनी बोलीं-मौजूदगी का एहसास रहेगा

बिहार में पहले चरण का मतदान एनडीए के पक्ष में गया: एकनाथ शिंदे