<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)</p></div>

अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)

 

उत्तर प्रदेश 

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क (Knowlegde Park) थाना इलाके में एक मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा में रहने वाला एक व्यक्ति पुलिस चौकी पहुंचा था, अपनी शिकायत दर्ज कराने। वहां पर उल्टा उसका ही चालान कट गया। शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति की काली फिल्म चढ़ी हुई कार पुलिस चौकी के बाहर खड़ी हुई थी, जिसका फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। मामले का पुलिस के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तुरंत पुलिस चौकी को निर्देशित किया कि काली फिल्म उतारी जाए और गाड़ी का चालान किया जाए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत चौकी अंसल पर सागर कसाना पुत्र जसवीर कसाना (Sagar Kasana S/O Jasveer Kasana) निवासी सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएडा, अपनी शिकायत लेकर चौकी पर आये थे। उनकी कार पर काली फिल्म लगी हुई थी। इस कार का पुलिस चौकी के साथ फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और लिख दिया कि जब काली फिल्म लगी कार ही पुलिस चौकी के बाहर खड़ी है तो क्या होगा। फिर क्या था थोड़ी देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि तुरंत कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिसकर्मी चौकी के बाहर आए और शिकायतकर्ता की गाड़ी से पहले काली फिल्म हटाई और उसका 3000 का चालान किया।

आईएएनएस/PT

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल