अजीबोगरीब मामला: दो दिन पहले हुईं मां की मौत से अंजान 14 वर्षीय बेटा (ians)

 

दोस्तों के साथ खेलता रहा

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: दो दिन पहले हुईं मां की मौत से अंजान 14 वर्षीय बेटा बाहर जाकर दोस्तों के साथ खेलता रहा

लड़के ने सोचा कि मां सो रही है और उससे बात नहीं कर रही है, क्योंकि वह उससे नाराज है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: चौंकाने वाली एक घटना में, 14 वर्षीय एक लड़के ने अपनी मां के शव के साथ आर.टी. नगर, बेंगलुरु (R.T Nagar Bengaluru) में स्थित घर में दो दिन गुजारा। पुलिस के मुताबिक, लड़के को नहीं पता था कि उसकी मां मर चुकी है। लड़के ने सोचा कि मां सो रही है और उससे बात नहीं कर रही है, क्योंकि वह उससे नाराज है। पुलिस ने कहा कि 44 वर्षीय अन्नम्मा (Annamma) की 26 फरवरी को लो शुगर (Low Sugar) और ब्लड प्रेशर (Blood pressure) की वजह से घर में सोते हुए मौत हो गई, लेकिन बेटे ने सोचा कि उसकी मां सो रही है।

अन्नम्मा के पति की एक साल पहले किडनी फेल (Kidney Fail) होने से मौत हो गई थी। घर में सिर्फ मां और बेटा रहते थे। लड़का घर से बाहर निकलता था, बाहर अपने दोस्तों के साथ खेलता था और घर वापस चला जाता था। वह अपने दोस्त के यहां खाना खाता था।

28 फरवरी को उसने अपने पिता के दोस्तों को मां अन्नम्मा से दो दिनों तक बात नहीं करने के बारे में बताया। इस पर वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि वह मर चुकी थी। आर.टी. नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

--आईएएनएस/PT

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!