<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: डीजे बंद करवाया तो दूल्हा- दुल्हन धरने&nbsp;पर&nbsp;बैठे</p><p>(IANS)</p></div>

अजीबोगरीब मामला: डीजे बंद करवाया तो दूल्हा- दुल्हन धरने पर बैठे

(IANS)

 

मध्यप्रदेश

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: डीजे बंद करवाया तो दूल्हा-दुल्हन धरने पर बैठे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में डीजे (DJ) बजने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों के साथ ही थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस जवानों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है।

मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और सीमा (Seema) की शादी हो रही थी, इस दौरान डीजे भी बज रहा था। रात्रि गश्त पर निकले दो पुलिस जवानों ने जोर से बज रहे डीजे की आवाज कम कराने की बात कही, जिस पर पुलिस जवानों और समारोह स्थल पर मौजूद लोगों के बीच विवाद भी हुआ।

शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पुलिस जवानों ने पहले तो डीजे को लेकर विवाद किया और उसके बाद महिलाओं से अभद्रता की, इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग जीआरपी थाने पहुंचे, फिर वहां से औद्योगिक थाने गए। देर रात तक दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग धरने पर बैठे रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से विवाह घर को लौटे।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया है कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर पुलिस दल हर तरफ गश्त कर रहे थे और औद्योगिक क्षेत्र में डीजे की आवाज तेज होने पर उसे बंद कराने यह जवान पहुंचे थे, पीड़ित पक्ष की शिकायत लिखित पर ले गई ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस/PT

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन