अजीबोगरीब मामला: डीजे बंद करवाया तो दूल्हा- दुल्हन धरने पर बैठे

(IANS)

 

मध्यप्रदेश

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: डीजे बंद करवाया तो दूल्हा-दुल्हन धरने पर बैठे

औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और सीमा (Seema) की शादी हो रही थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में डीजे (DJ) बजने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों के साथ ही थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस जवानों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है।

मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और सीमा (Seema) की शादी हो रही थी, इस दौरान डीजे भी बज रहा था। रात्रि गश्त पर निकले दो पुलिस जवानों ने जोर से बज रहे डीजे की आवाज कम कराने की बात कही, जिस पर पुलिस जवानों और समारोह स्थल पर मौजूद लोगों के बीच विवाद भी हुआ।

शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पुलिस जवानों ने पहले तो डीजे को लेकर विवाद किया और उसके बाद महिलाओं से अभद्रता की, इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग जीआरपी थाने पहुंचे, फिर वहां से औद्योगिक थाने गए। देर रात तक दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग धरने पर बैठे रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से विवाह घर को लौटे।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया है कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर पुलिस दल हर तरफ गश्त कर रहे थे और औद्योगिक क्षेत्र में डीजे की आवाज तेज होने पर उसे बंद कराने यह जवान पहुंचे थे, पीड़ित पक्ष की शिकायत लिखित पर ले गई ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस/PT

सर्दियों में न करें आंखों पर टॉर्चर, आयुर्वेद में हैं नजर की कमजोरी दूर करने के प्रभावी उपाय

मेजर शैतान सिंह की जयंती पर फरहान अख्तर हुए इमोशनल, कहा-आप प्रेरणा के स्रोत

मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाओं को बचाया गया; एक गिरफ्तार

थकान और सांस फूलना है सामान्य से ज्यादा? हो सकता है एनीमिया का संकेत

252 करोड़ ड्रग्स केस: पूछताछ के दौरान पहनावे पर बोले ओरी, 'यह ईमानदारी दिखाने का एक तरीका है'