<div class="paragraphs"><p> Swapna Shastra: सपने में अक्सर दिखने वाली इन चीजों का महत्व (Wikimedia Commons)</p></div>

Swapna Shastra: सपने में अक्सर दिखने वाली इन चीजों का महत्व (Wikimedia Commons)

 

व्यक्ति रोजाना सपने (Dream) में कुछ ना कुछ दिखता ही है

ज़रा हट के

Swapna Shastra: सपने में इन चीजों को देखने का मतलब आज ही जानें

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: सोते वक्त सपने हर व्यक्ति को आते हैं ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे सपना न आता हो। क्योंकि सपनों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता। हमें कुछ सपने याद रहते हैं तो हम कुछ सपने भूल भी जाते हैं लेकिन हम सपने में अक्सर कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं जिन्हें देखने के पीछे का कारण हम अक्सर जानना चाहते हैं तो आइए आज के इस लेख में हम आपको स्वप्न में मंदिर देखने का अर्थ बताएंगे।

स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की माने तो हर स्वप्न या तो कोई शुभ संकेत दे रहा होता हैं या अशुभ। आइए जानते हैं कि यदि आप स्वप्न में मंदिर (Temple) या पूजा पाठ करते हुए देखते हैं तो इसका क्या अर्थ होता हैं।

यदि आप स्वप्न में खुद को कही पर भी पूजा पाठ करते हुए देख रहे तो यह खुश होने वाली बात हैं क्योंकि ऐसे सपने बेहद ही शुभ संकेत देते हैं। सपने में पूजा पाठ करने का अर्थ हैं कि आपकी लंबी समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होने वाला हैं।

वही दूसरी ओर यदि आप स्वप्न में खुद को मंदिर में देखते हैं तो इसका अर्थ भी बेहद शुभ हैं अर्थात यह सपना भी शुभ संकेत दे रहा है इसका अर्थ हैं कि आप बहुत जल्द ही चिंता मुक्त होने वाले हैं और अपने जीवन में खुशियां आने वाली हैं। आपके जीवन को परेशानियों का शीघ्र अंत होने वाला हैं।

यदि आप अपने सपने में मंदिर का निर्माण होते हुए देखते हैं तो समझ जाइए कि आपको बहुत शीघ्र ही किसी काम में सफलता मिलने वाली है अर्थात सपने में मंदिर का निर्माण देखना फल प्राप्ति का संकेत है।

यदि आप स्वप्न में खुद को मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखते हैं तो समझ जाइए कि आप जीवन में बहुत ऊपर उठने वाले हैं।

PT

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई