कोरोना में मृतक युवक दो साल बाद घर लौटा (IANS)

 

मध्य प्रदेश

ज़रा हट के

कोरोना में मृतक युवक दो साल बाद घर लौटा

वडोदरा के अस्पताल द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने वहीं उनका अंतिम संस्कार किया और अपने गांव लौट गए।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: परिजनों और पड़ोसियों के आश्चर्य और विस्मय का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिला निवासी एक युवक, जिसे गुजरात (Gujarat) के अस्पताल में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के दौरान 2021 में मृत घोषित कर दिया गया था और उसके 'अवशेष' का अंतिम संस्कार हो गया था, घर वापस लौट आया। घटना की सूचना धार के करोदकला गांव से मिली है। 35 वर्षीय कमलेश पाटीदार (Kamlesh Patidar) ने शनिवार सुबह अपनी मौसी के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया।

उनके चचेरे भाई मुकेश पाटीदार के अनुसार, कमलेश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बीमार पड़ गए। उन्हें गुजरात के वडोदरा (Vadodara) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनके शरीर को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया, जिन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया। हालांकि, शनिवार को पाटीदार अचानक घर लौट आए, लेकिन पिछले दो साल के दौरान अपने ठिकाने के बारे में कुछ नहीं बताया।

कानवां थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवार के लोगों के मुताबिक पाटीदार कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित थे और वडोदरा के अस्पताल द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने वहीं उनका अंतिम संस्कार किया और अपने गांव लौट गए।

राठौड़ ने कहा कि पाटीदार का बयान दर्ज करने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी, खासतौर पर इस बात पर कि वह अपनी 'मौत' के बाद से कहां थे।

जिस अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया वह सरकारी अस्पताल बताया जा रहा है।

--आईएएनएस/PT

नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए

7 दिसंबर का इतिहास: कश्मीर में हिंसा से लेकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

केबीसी में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्नेह राणा ने अमिताभ से की खास अपील

नोएडा : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

कपिल शर्मा ने खुद को 'इंडियन आइडल का विजेता' किया घोषित, श्रेया घोषाल के साथ गाया 'आंधी' फिल्म का गाना