भारत माता की प्रतिमा के समक्ष 7 नहीं 8 फेरे लेंगे दूल्हा-दुल्हन (IANS) 
ज़रा हट के

फतेहाबाद में होने जा रही अनोखी शादी, भारत माता की प्रतिमा के समक्ष 7 नहीं 8 फेरे लेंगे दूल्हा-दुल्हन

शादी के कार्ड पर सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए बहुत स्लोगन लिखे हुए हैं जैसे कि उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूज़ग्राम हिंदी: 28 जून को फतेहाबाद रोड (Fatehabad Road) के बी ग्राउंड मरकस में एक अनोखी शादी होने जा रही है। जिसके मात्र आमंत्रण पत्र ने ही विवाह में आमंत्रित मेहमानों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। दरअसल इस शादी में अग्निकुंड नहीं होगा बल्कि भारत माता (Bharat Mata) की प्रतिमा के चारों ओर फेरे लिए जाएंगे। इस शादी की अनोखी बात यह है कि इसमें शादी में 7 नहीं 8 फेरे होंगे और आठवां वचन धर्म की रक्षा का होगा।

यह शादी हैं फर्रुखाबाद के अमृतसर तहसील में तैनात एसडीम रविंद्र सिंह (Ravindra Singh) और मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज (LLRM Medical College,Meerut) से एमडी पीडियाट्रिक्स कर रही डॉक्टर खुशबू सिंह (Khushbu Singh) की।

शादी के कार्ड पर सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए बहुत स्लोगन लिखे हुए हैं जैसे कि उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में।

कार्ड पर भारत के विषय में लिखा हुआ है कि भारत कई विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। बहुत सी बाहरी और भीतरी शक्तियां देश को अंदर से तोड़ रही हैं। खुशबू सिंह के पिता की ओर से लिखा गया है कि बेटी डॉक्टर खुशबू सिंह व एसडीएम रविंद्र सिंह के शुभ विवाह संस्कार में भारत माता की प्रतिमा के सामने फेरे लिए जाएंगे और देश व हिंदुत्व की रक्षा का आठवां वचन लेते हुए वह समाज में देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास करेंगे।

फतेहाबाद में होने जा रही अनोखी शादी (Wikimedia Commons)

खुशबू के पिता डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात है और आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 5 के निवासी है। एसडीएम रविंद्र सिंह शास्त्रीपुरम के निवासी हैं और उनके पिता स्वर्गीय आजीराम सिंह सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे।

इस शादी में आठवां वचन यह होगा कि हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर हिंदू राष्ट्र घटक को सादर प्रणाम करते हैं। इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं। आप हमें इसे पूरा करने का आशीर्वाद प्रदान करें हमें ऐसी अजय शक्ति दे कि हम पर सारे विश्व में कोई विजय ना हो सकें।

PT

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की