<div class="paragraphs"><p>15 सेकंड की रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालते युवा(IANS)</p></div>

15 सेकंड की रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालते युवा(IANS)

 

15 सेकंड की रील

ज़रा हट के

15 सेकंड की रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालते युवा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सोशल मीडिया(Social Media) पर फेमस होने के लिए रील बना कर अपनी और दूसरे की जान जोखिम में डालने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एक तरफ पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों का चालान कर रही है, उन्हें गिरफ्तार कर उनकी गाड़ियां सीज कर रही है, जो स्टंटबाजी करते हुए पकड़े जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल होने का नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। पिछले 2 महीने में इस तरीके के मामले 3 गुना बढ़ गए हैं। कार्रवाई करने के नाम पर उनके वाहनों को सीज कर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो की बाढ़ सी दिखाई दे रही है। इस वर्ष बीते 4 माह में स्टंट कर वीडियो बनाने के 75 मामले सामने आ चुके हैं।

बीते दिनों नोएडा में दो स्कार्पियो सवार लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें स्टंट किया जा रहा है। पहला वीडियो एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है, वही दूसरे वीडियो की जांच पुलिस कर रही है।



पहले वीडियो में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वाहन चालक का 37,000 रुपए का चालान काटा। पहला वीडियो 14 सेकेंड का है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो का अगला गेट खोलकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहा है। वो गाड़ी को तेज रफ्तार चलाकर जिगजैग ड्राइविंग कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियो का नंबर के आधार पर 37 हजार रुपए का चालान किया है।

वहीं दूसरा वीडियो नौ सेकेंड का है। वीडियो में ग्रे रंग की स्कार्पियो की ड्राइवर सीट पर बैठा युवक हाथ बाहर निकालकर पिस्टल दिखा रहा है। दूसरा युवक पिछले गेट पर लटककर पिस्टल से फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। ये वीडियो भी नोएडा का बताया जा रहा है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जब भी ऐसे मामले पुलिस के सामने आते हैं तो पुलिस कठोर कार्रवाई करती है और ज्यादा से ज्यादा बड़ी रकम का चालान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नोएडा में वीडियो वायरल होते रहे हैं।


लोगों का यह जुनून उनकी खुद की ही नहीं बल्कि दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहा है क्योंकि ज्यादातर स्टंट के वीडियो हाईवे और सड़कों पर किए जा रहे हैं जिससे आसपास के लोगों को खतरा हो सकता है और करने वाले की भी जान जा सकती है।

--आईएएनएस/VS

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना