Saudi Arabia Discovered Temple :सऊदी अरब में अब एक भी मंदिर नहीं है। इसके बनाने पर भी यहां रोक लगाया गया है। (Wikimedia Commons) 
कला

इस्लामिक देश में मिला 8000 साल पुराना मंदिर, यहां लोग कहल देवता की पूजा करते थे

न्यूज़ग्राम डेस्क

Saudi Arabia Discovered Temple : सऊदी अरब एक इस्लामिक देश है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 8000 साल पुराना एक मंदिर पाया गया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि इस मंदिर में कहल देवता की पूजा की जाती थी। दरअसल, सऊदी अरब की सरकार ने 2022 में ऐलान किया था कि राजधानी रियाद के दक्षिण पश्चिम में 8000 साल पुराना पुरातात्विक स्थल अल फा की खोज हुई है। यहां सऊदी पुरातत्व विभाग के लोगों को एक मंदिर के भी अवशेष मिले हैं।

इस पुरास्थल पर मंदिर की खोज को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मंदिर को बनाने के लिए चट्टान का इस्तेमाल हुआ है। वहां वेदी के भी कुछ अवशेष मिले हैं। इससे यह साबित होता है कि अल फा इलाके के लोग पूजा और अनुष्ठान करते थे। पुरातत्व विभाग ने बताया कि यह पुरातात्विक स्थल नियोलिथिक या नवपाषाण काल का है। यहां पर एक पत्थर की वेदी और विभिन्न समयों की 2807 कब्रें भी मिली हैं। ये कब्रें 6 अलग- अलग समूहों में वर्गीकृत है। दरहसल, यह मंदिर अल फा इलाके के पास तुवाईक पर्वत के किनारे पर बनाया गया। इसे खशेम करियाह के नाम से भी जाना जाता है।

वहां वेदी के भी कुछ अवशेष मिले हैं। इससे यह साबित होता है कि अल फा इलाके के लोग पूजा और अनुष्ठान करते थे। (Wikimedia Commons)

कहल देवता की पूजा करते थे लोग

सऊदी अरब के विशेषज्ञों ने इस पुरास्थल की खोज के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया था। उन्होंने ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, जमीन आधारित रडार, लेजर स्कैनिंग, और जियोफिजिकल सर्वे भी किया था। यहां के लोग कहल देवता की पूजा करते थे। यहां पर इमारतों को इस हिसाब से बनाया गया था, जिससे भीषण गर्मी और रेगिस्तानी वातावरण में भी यह आसानी से बना रहे। यहां पानी के कुछ कुंड और सैकड़ों गड्ढे भी बनाए गए हैं। यह खोज दर्शाती है कि नवपाषाण काल में सऊदी अरब में मंदिर संस्कृति थीं और यहां मूर्ति पूजा भी होती थी।

वर्तमान में मंदिर बनाने पर है रोक

वर्तमान में सऊदी अरब एक इस्लामिक मुल्क बन चुका है, सऊदी अरब में अब एक भी मंदिर नहीं है। इसके बनाने पर भी यहां रोक लगाया गया है। सऊदी अरब में रहने वाले हिंदू अपने घरों के अंदर ही पूजा कर सकते हैं। सऊदी अरब में मंदिर बनाने पर रोक है, लेकिन हाल ही में यूएई के आबूधाबी में एक भव्य हिंदू मंदिर बनाया गया है, जिसका उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। भव्य हिंदू मंदिर के लिए जमीन भी वहां की सरकार ने दी थी।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया