भारत का टीकाकरण कवरेज बुधवार शाम को 184 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया।
भारत का टीकाकरण कवरेज बुधवार शाम को 184 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। Wikimedia Commons
कोविड-19

पंद्रह करोड़ से अधिक टीकाकरण करने पहला राज्य बनेगा UP

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश (UP) जल्द ही 15 करोड़ से अधिक पूर्ण कोविड टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। यूपी बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियानों पर काम कर रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने अब तक कुल 32.70 करोड़ टीके की खुराक दी है।

इनमें से 17,41,06,125 से अधिक लोगों ने पहली खुराक ली। जबकि 14,92,89,434 से अधिक लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण किया गया। राज्य में अब तक 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को 2,44,29,882 से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को 97,90,992 से अधिक खुराक दी गई।

उत्तर प्रदेश ने 10 जनवरी से बूस्टर शॉट्स (एहतियाती खुराक) देना शुरू किया। राज्य में अब तक 31.20 लाख से अधिक 'एहतियाती खुराक' दी जा चुकी हैं।

राज्य में बच्चों के टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए, योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें और पात्र बच्चों को वैक्सीन कवर लेने के लिए प्रोत्साहित करें। महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण यूपी सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न अंग है।

आईएएनएस (LG)

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता