Kailasa Nityanand Island: जानिए कैसा है यह हिंदू देश(Twitter)

 

Kailasa Nityanand Island

संस्कृति

Kailasa Nityanand Island: जानिए कैसा है यह हिंदू देश

नित्यानंद बाबा(Nityanand Baba) जिनपर साल 2019 में अपहरण और बलात्कार का आरोप लगा था जिसके कारण वह देश से भाग गए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: नित्यानंद बाबा(Nityanand Baba) जिनपर साल 2019 में अपहरण और बलात्कार का आरोप लगा था जिसके कारण वह देश से भाग गए थे। हाल ही में वह वापस सुर्खियों में हैं। ऐसा पता चला है कि उन्होंने अपना खुद का एक हिंदू राष्ट्र बना लिया है जिसका नाम है कैलासा नित्यानंद आइलैंड(Kailasa Nityanand Island)। आइए जानते हैं इस देश के बारे में।

आए दिन नित्यानंद बाबा के भक्त इनके इस देश के बारे में सोशल मीडिया(Social Media) पर डालते रहते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह देश इक्वाडोर(Equador) की आइलैंड पर बना है। इस देश के वेबसाइट के अनुसार कैलासा कनाडा एक हिंदू राष्ट्र है जो सभी देशों के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए सुरक्षित देश है। इसके साथ ही किसी भी नस्ल, जाति और लिंग के हिंदू इस देश में शांति से रह सकते हैं।

इस देश का खुद का झंडा और संविधान भी है। पासपोर्ट सिस्टम के साथ इस देश के ई वीजा और ई सिटिजनशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट के मुताबिक कई कार्यक्रमों में नित्यानंद भी आते रहते हैं। आपको यह बता दें कि इस कल्पना वाले देश को अभी तक यूनाइटेड नेशंस से मान्यता प्राप्त नहीं हुई है।

1993 के मोंटेवीडियो कन्वेंशन के मुताबिक किसी भी क्षेत्र को देश बनने के लिए स्थाई आबादी और स्थाई सरकार के साथ अन्य देशों से संबंध बनाने की छमता होनी चाहिए। यूएन ने इस देश को बनाने के सभी आवेदन को खारिज कर दिया है। कई बार इस देश की वेबसाइट पर इस देश के प्रतिनिधि दूसरे देशों के प्रतिनिधियों से मीटिंग की फोटो देखने को मिलती है। हालांकि भगौड़े बाबा के इस आइलैंड को अभी भी मान्यता नहीं मिली है।

VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।