<div class="paragraphs"><p>Kailasa Nityanand Island: जानिए कैसा है यह हिंदू देश(Twitter)</p></div>

Kailasa Nityanand Island: जानिए कैसा है यह हिंदू देश(Twitter)

 

Kailasa Nityanand Island

संस्कृति

Kailasa Nityanand Island: जानिए कैसा है यह हिंदू देश

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: नित्यानंद बाबा(Nityanand Baba) जिनपर साल 2019 में अपहरण और बलात्कार का आरोप लगा था जिसके कारण वह देश से भाग गए थे। हाल ही में वह वापस सुर्खियों में हैं। ऐसा पता चला है कि उन्होंने अपना खुद का एक हिंदू राष्ट्र बना लिया है जिसका नाम है कैलासा नित्यानंद आइलैंड(Kailasa Nityanand Island)। आइए जानते हैं इस देश के बारे में।

आए दिन नित्यानंद बाबा के भक्त इनके इस देश के बारे में सोशल मीडिया(Social Media) पर डालते रहते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह देश इक्वाडोर(Equador) की आइलैंड पर बना है। इस देश के वेबसाइट के अनुसार कैलासा कनाडा एक हिंदू राष्ट्र है जो सभी देशों के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए सुरक्षित देश है। इसके साथ ही किसी भी नस्ल, जाति और लिंग के हिंदू इस देश में शांति से रह सकते हैं।

इस देश का खुद का झंडा और संविधान भी है। पासपोर्ट सिस्टम के साथ इस देश के ई वीजा और ई सिटिजनशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट के मुताबिक कई कार्यक्रमों में नित्यानंद भी आते रहते हैं। आपको यह बता दें कि इस कल्पना वाले देश को अभी तक यूनाइटेड नेशंस से मान्यता प्राप्त नहीं हुई है।

1993 के मोंटेवीडियो कन्वेंशन के मुताबिक किसी भी क्षेत्र को देश बनने के लिए स्थाई आबादी और स्थाई सरकार के साथ अन्य देशों से संबंध बनाने की छमता होनी चाहिए। यूएन ने इस देश को बनाने के सभी आवेदन को खारिज कर दिया है। कई बार इस देश की वेबसाइट पर इस देश के प्रतिनिधि दूसरे देशों के प्रतिनिधियों से मीटिंग की फोटो देखने को मिलती है। हालांकि भगौड़े बाबा के इस आइलैंड को अभी भी मान्यता नहीं मिली है।

VS

पाकिस्तान की एक ऐसी बिल्डिंग जहां अब भी है इंडिया का नाम

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बच्चे सीखेंगे नैतिक मूल्य

अफ्रीका की एक महिला जो 16 सालों से बिना एक अन्न का दाना लिए गुज़ार रही है अपनी जिदंगी

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता