न्यूज़ग्राम हिंदी: पीएम मोदी का अमेरिका दौरे पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बना रहा। भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण दौरे पर गए मोदी इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में एक ड्रिंक दिखाई दे रही है जिसके साथ पीएम भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते के लिए जो बाइडेन के साथ टोस्ट कर रहे हैं। इस ड्रिंक का नाम है जिंजर एल(Ginger Ale), आइए जानते हैं इस ड्रिंक के बारे में।
जो बाइडेन ने साफ तौर से बता दिया था कि यहां टोस्ट के लिए जिस ड्रिंक का इस्तेमाल होता है वह है जिंजर एल। यह एक नॉन एल्कोहलिक ड्रिंक है। जो बाइडेन ने आगे कहा कि यहां खास बात यह है कि हम दोनों ही ड्रिंक नहीं करते हैं।
जिंजर एल एक कार्बोनेट सॉफ्ट ड्रिंक जो सोडे को मिलाकर बनता है। जिंजर मतलब अदरक यानि कि यह एक खुशबूदार मसाले का ड्रिंक है। जिंजर एल को पीने के कई तरीके हैं जहां एक तरफ कुछ लोग इसे डायरेक्ट पीते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसमें अलग अलग ड्रिंक्स मिलाकर पीते हैं। यह दो तरीके के होते हैं, पहला है ड्राई और दूसरा है रेगुलर।
आपको बता दें कि यह ड्रिंक अदरक के रस, पुदीना, पानी, सोडा, नींबू का रस और चीनी मिलाकर तैयार की जाती है और साथ ही इसमें बर्फ के टुकड़े मिलाकर आप इसका आनंद ले सकते हैं। अपच, मोशन सिकनेस और पाचन को सही करने में यह ड्रिंक कारगर साबित हो सकती है। इसे बहुत लोग मज़े और ताज़गी के लिए भी पीते हैं।
अमेरिका में पीएम मोदी के लिए खास रात्रि डिनर का आयोजन किया गया था। इस डिनर में बहुत सारे मेहमान शामिल थे। खास मेन्यू के साथ तैयार किए जाने वाले इस डिनर में अंत में मेहमानों को रेड वाइन दिया गया था। पटेल रेड ब्लेंड 2019 के नाम की इस वाइन का गुजरात से खास कनेक्शन है। गुजरात में जन्मे राज पटेल ने इस ड्रिंक के उत्पाद की शुरुआत की थी। ब्लैक चेरी, क्रश्ड कोको, ब्लैक प्लम, और रस्पेरी के साथ
VS