न्यूजग्राम हिंदी: भारत (India) के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice of India Dhananjaya Y. Chandrachud) ने रविवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीशैलम (Srisailam) में ब्रह्मरंबा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर (Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swami Temple) में पूजा-अर्चना की। प्रधान न्यायाधीश और उनकी पत्नी कल्पना दास (Kalpana Das) ने प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया।
प्रधान न्यायाधीश के साथ उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिंह (P. S. Narasimha) और उनकी पत्नी सत्यप्रभा (Satyaprabha) भी थे।
प्रधान न्यायाधीश जब मंदिर पहुंचे, तो पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच बंदोबस्ती आयुक्त हरि जवाहर लाल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रेड्डीवारी चक्रपाणि रेड्डी और कार्यकारी अधिकारी एस. लवन्ना ने उनका स्वागत किया।
बाद में प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी ने रत्नगर्भ गणपति स्वामी के दर्शन किए। इस जोड़े ने ब्रह्मरंभ देवी मंदिर में कुमकुमरासन भी किया।
पुजारियों और वेद पंडितों ने सीजेआई और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया और उन्हें पवित्र प्रसाद भेंट किया। मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें देवी-देवताओं की तस्वीरें भी भेंट कीं।
आंध्र प्रदेश राज्य के रजिस्ट्रार जनरल वाई. लक्ष्मण राव और तेलंगाना के रजिस्ट्रार जनरल के. सुजाना भी उपस्थित थे।
आईएएनएस/PT