<div class="paragraphs"><p>स्कूली छात्रों द्वारा बनाए गए 150 उपग्रह लॉन्च: तमिलनाडु (ians)</p></div>

स्कूली छात्रों द्वारा बनाए गए 150 उपग्रह लॉन्च: तमिलनाडु (ians)

 

एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023

विज्ञान

स्कूली छात्रों द्वारा बनाए गए 150 उपग्रह लॉन्च: तमिलनाडु

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 (Dr APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission 2023) के तहत देशभर के स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए कुल 150 उपग्रहों (सैटेलाइट्स) को रविवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिले में लॉन्च किया गया। पुडुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम (Pattipolam) गांव में उपग्रहों को लॉन्च किया। मिशन एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन, कल्पकम परमाणु अनुसंधान केंद्र, मार्टिन फाउंडेशन और भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के बीच एक संयुक्त उद्यम (वेंचर) का एक हिस्सा है। एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, "देश के विभिन्न स्कूलों के लगभग 3,500 छात्र इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले छात्रों में तमिलनाडु और पुडुचेरी के मछुआरा समुदाय के 200 छात्र, आदिवासी क्षेत्रों के 100 छात्र शामिल हैं।

स्पेस जोन (Space Zone) के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मेगालिंगम ने कहा, "छात्रों ने तकनीक को आसानी से समझ लिया और उन्हें नई तकनीकों को सीखने की उनकी क्षमता के लिए प्रशंसा की आवश्यकता है। छात्रों ने इसे हासिल करने के लिए अथक परिश्रम किया है।"

--आईएएनएस/PT

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता