सिटीजन ने थकान मापने वाली घड़ी लॉन्च की (IANS)

 

अलर्ट मॉनिटर

टेक्नोलॉजी

सिटीजन ने थकान मापने वाली घड़ी लॉन्च की

एप्लिकेशन यूजर्स को प्रतिदिन एक अनुकूलित 'अलर्ट मॉनिटर (Alert Monitor)' टेस्ट करने की भी अनुमति देता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेक कंपनी सिटीजन (Citizen) ने नई सीजेड स्मार्टवॉच (Smartwatch) लॉन्च की है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2023 (Consumer electronics show 2023) में पहनने वालों की थकान और सतर्कता को मापने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के रिसर्च का इस्तेमाल करेगी। सीजेड स्मार्टवॉच में यूक्यू एप्लिकेशन है, जो यूजर्स को अपने थकान पैटर्न को समझने की अनुमति देती है। साथ ही स्वस्थ, अधिक सतर्क और जीवन शैली के लिए किस तरह सुधार करना है, इस पर भी मदद करती हैं।

एप्लिकेशन यूजर्स को प्रतिदिन एक अनुकूलित 'अलर्ट मॉनिटर (Alert Monitor)' टेस्ट करने की भी अनुमति देता है।

नासा के साइकोमोटर विजिलेंस टास्क टेस्ट (पीवीटी प्लस) का एक कंज्यूमर वर्जन के जरिए टेस्ट किया जाता है, जो अंतरिक्ष यात्रियों की मानसिक तीक्ष्णता का अनुमान लगाता है।

सिटिजन वॉच अमेरिका के अध्यक्ष जेफरी कोहेन ने कहा, लेटेस्ट सीजेड स्मार्टवॉच एक गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट है, जो नासा और आईबीएम के बेस्ट-इन-क्लास रिसर्च और टेक्नोलॉजी के साथ वॉचमेकिंग को सीधे पहनने वालों की कलाई पर लाता है।

पहनने वाले जितने अधिक स्मार्टवॉच का उपयोग करेंगे, उतना ही अधिक सीजेड स्मार्टवॉच यूक्यू उनके बारे में जानेंगे और अधिक सटीक सुझाव देंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है, सीजेड स्मार्ट पीक्यू वॉच अमेरिका में मार्च 2023 से 350 डॉलर से शुरू होगी।

--आईएएनएस

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक